Lok Sabha Election: इस जिले से चुनाव लड़ सकते हैं सुखबीर बादल

punjabkesari.in Friday, Apr 19, 2024 - 12:31 PM (IST)

लधियाना (मुल्लापरी): लोकसभा चुनाव शुरू हो चुके हैं और पंजाब में 1 जून होने जा रहे हैं। इस दौरान मालवा की बठिंडा सीट से शिरोमणि अकाली दल के टिकट को लेकर काफी चर्चा है। इसी बीच यह चर्चा भी उठी कि क्या सुखबीर सिंह बादल खुद बठिंडा में हरसिमरत कौर बादल की सीट से चुनाव लड़ सकते हैं, क्योंकि टिकट की घोषणा में हो रही देरी ऐसी चर्चाओं को जन्म दे रही है हरसिमरत कौर बादल के चौथी बार चुनाव लड़ने के फैसले को पलट कर वह खुद भी आ सकते हैं। 

आपको बता दें अकाली दल की बठिंडा लोकसभा सीट से सांसद और बादल परिवार की बहू हरसिमरत बादल ने कहा था कि किसे टिकट देना है यह पार्टी का फैसला है और अगर वह चुनाव लड़ेंगी तो बठिंडा से ही लड़ेंगी। उन्होंने यह भी कहा था कि वह चाहे चुनाव मैदान में उतरे या नहीं लेकिन बठिंडा में रहेंगी। आपको ये भी बता दें कि बीजेपी ने बठिंडा से शिरोमणि अकाली दल के नेता मलूका की बहू पूर्व आईएएस अधिकारी परमपाल कौर को चुनाव मैदान में उतारा है। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Recommended News

Related News