Punjab : जिले में कोरोना की दस्तक: जांच के लिए आई युवती निकली पाजिटिव

punjabkesari.in Saturday, Jun 28, 2025 - 08:05 PM (IST)

बठिंडा (विजय वर्मा) : जिले में कोरोना वायरस ने दस्तक दे दी है। जिले में कोरोना वायरस से संक्रमित पहले मरीज की पहचान हुई है। हालांकि, कोरोना वायरस से संक्रमित युवती मानसा जिले से संबंधित है। जिले में कोरोना का पहला मरीज मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गया है। इससे पहले मानसा जिले में भी कोरोना वायरस से संक्रमित दो मरीज मिले थे, जिनमें एक बच्ची और एक व्यक्ति शामिल था। बीती शुक्रवार को एक युवती अपना चेकअप करवाने के लिए बठिंडा सिविल अस्पताल में आई थी। उक्त युवती बुखार और खांसी से पीड़ित थी। जब डाक्टरों को शक हुआ, तो उन्होंने युवती का कोविड-19 टेस्ट करवाया और उसकी रिपोर्ट पाजिटिव आई, जिसके बाद डाक्टरों ने युवती के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि की। सिविल अस्पताल के डाक्टरों ने युवती को घर में ही आइसोलेशन में रहने को कहा है। स्वास्थ्य विभाग ने संक्रमित युवती के संपर्क में आए लोगों की सूची तैयार करनी शुरू कर दी है, ताकि उन पर नजर रखी जा सके। स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना वायरस से संक्रमित युवती और उसके संपर्क में आए लोगों को केंद्र सरकार और स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हिदायतों का पालन करने को कहा है।

जिला स्वास्थ्य अधिकारी डा. उषा गोयल ने कहा कि लोगों को कोरोना वायरस को लेकर घबराना नहीं चाहिए। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को एक युवती शहीद भाई मनी सिंह सिविल अस्पताल में रूटीन चेकअप के लिए आई थी, लेकिन जब उसका कोरोना टेस्ट किया गया, तो रिपोर्ट पॉजिटिव आई। उन्होंने बताया कि युवती मानसा जिले की रहने वाली है। युवती को होम आइसोलेट कर दिया गया है। कोरोना वायरस से खुद को बचाने के लिए स्वास्थ्य विभाग की हिदायतों का पालन करने को कहा गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News