नाभा जेल कांड की हो  सी.बी.आई जांचःकैप्टन अमरेन्द्र

punjabkesari.in Monday, Nov 28, 2016 - 03:06 PM (IST)

चंडीगढ़ : पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष कैप्टन अमरेन्द्र सिंह ने आतंकवादी हरमिंदर सिंह मिट्टू की गिरफ्तारी के साथ नाभा जेल तोडऩे के मामले की साजिश और गहराने का आरोप लगाते हुए सोमवार को केस की सी.बी.आई करवाने की मांग की है। कैप्टन अमरेन्द्र ने कहा कि पंजाब पुलिस के डी.जी.पी. सुरेश अरोड़ा पहले ही मामले में साजिश और मिलीभगत की बात मान चुके हैं और ऐसे में इस केस की जांच पंजाब पुलिस द्वारा नहीं की जानी चाहिए, बल्कि इसे स्वतंत्र जांच हेतु सी.बी.आई के हवाले किया जाना चाहिए। पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष ने बादल नेतृत्व वाले अकाली पर हार निकट आते देख सांप्रदायिक तौर पर लोगों को बांटने की कोशिश करने का आरोप लगाया है और जेल तोडऩे की घटना भी राज्य सरकार की एक ऐसी ही कोशिश है।

 

इस क्रम में रविवार को जेल तोडऩे के बाद चार अन्य खूंखार गैंगस्टरों के साथ मिंटू के नाटकीय तरीके से भाग जाने के 24 घंटे से कम समय में उसकी गिरफ्तारी पर प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए, कैप्टन अमरेन्द्र ने कहा कि यह पूरा मामला उच्चस्तर पर रची गई बड़ी साजिश की ओर इशारा करता है, जिनका भंडाफोड़ किए जाने की जरूरत है। उन्होंने मिंटू की गिरफ्तारी के साथ पूरे मामले को दबाने की कोशिश के विरूद्ध चेतावनी दी है और मामले की गहराई से जांच किए जाने की मांग की है। 

 
कैप्टन अमरेन्द्र ने कहा कि मिंटू की आसान गिरफ्तारी ने सुखबीर बादल के खतरनाक आतंकी के भागने के पीछे पाकिस्तानी रोल होने संबंधी दावे को झुठला दिया है, जिसके खिलाफ करीब एक दर्जन आतंकी मामले हैं। उन्होंने  कहा कि यदि यह पूरा मामला सीमापार की साजिश का परिणाम होता, तो मिंटू दिल्ली में पकड़े जाने का इंतजार किए बगैर, अब तक भारत से बाहर निकल चुका होता।

कैप्टन अमरेन्द्र ने साजिश की गहराई तक पहुंचने के लिए स्वतंत्र एजेंसी की तरफ से मिंटू से पूछताछ किए जाने की मांग की है, जिसमें स्पष्टतौर पर बादलों का हाथ है। जबकि जेल तोडऩे की घटना के बाद बादलों पर अंंगुलियां उठने के बाद ही संभावित तौर पर मिंटू की दोबारा गिरफ्तारी हो सकी है।

कैप्टन अमरेन्द्र ने कहा कि पंजाब की पुलिस पूरी व प्रशासनिक व्यवस्था अकालियों के हाथों में है और ऐसे में राज्य में विधानसभा चुनाव नजदीक आने के साथ कानून व व्यवस्था के बिगडऩे संबंधी उक्त घटनाओं का होना मुमकिन है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News