शहर में शरारती तत्वों के हौसले बुलंद, रातों-रात कर दिया बड़ा कांड
punjabkesari.in Monday, Jul 07, 2025 - 05:28 PM (IST)

नूरपुरबेदी (संजीव भंडारी): क्षेत्र के सबसे अधिक आबादी वाले शहर व 138 गांवों के केंद्र बिंदू नूरपुरबेदी शहर की सुरक्षा व्यवस्था राम भरोसे नजर आ रही है। देर रात नूरपुरबेदी की विभिन्न गलियों व मोहल्लों में अपने घरों के समक्ष खड़ी लोगों की करीब 8 निजी कारों के शीशे तोड़ दिए गए। जिसे देखकर लगता है कि क्षेत्र में शरारती अनसरों के हौसले बुलंद हो रहे हैं और ऐसी घटनाएं कहीं न कहीं लोगों के मन में डर पैदा करती हैं। जिसके प्रति सुस्त पड़ी स्थानीय पुलिस को और अधिक सतर्क होने की जरूरत है।
आज सुबह जब लोगों को इस घटना का पता चला तो उनके होश उड़ गए। जिन्होंने तुरंत उक्त मामले को ग्राम पंचायत नूरपुरबेदी के संज्ञान में लाया। जिसके बाद सरपंच निर्मला देवी के पति जरनैल सिंह लाली ने शहर के उक्त पीड़ितों को साथ लेकर थाना प्रमुख नूरपुरबेदी को पूरी घटना से अवगत कराया। इस अवसर पर सरपंच के पति लाली ने निजी वाहन मालिकों से प्राप्त जानकारी को थाना प्रमुख के साथ साझा करते हुए बताया कि देर रात को कुछ शरारती तत्वों ने कन्या स्कूल वाली गली, वाल्मीकि मोहल्ला वाली गली, सैनीमाजरा के पास मुख्य सड़क पर तथा जट्टां के मोहल्ले में खड़ी शहरवासियों की करीब 8 निजी कारों को अपना निशाना बनाया तथा उनके आगे, पीछे तथा खिड़कियों के शीशे तोड़ दिए।
उन्होंने बताया कि अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि उक्त कारों से कोई सामान आदि भी चोरी हुआ है या नहीं। जबकि उक्त घटना से शहरवासियों में भारी बेचैनी बढ़ गई है। ग्राम पंचायत द्वारा उक्त मामले की जांच करने की मांग पर नूरपुरबेदी के थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सुनील कुमार ने आश्वासन दिया कि वे व्यक्तिगत रूचि लेकर सी.सी.टी.वी. कैमरे खंगालकर इस मामले की जांच करेंगे उपरांत जिम्मेदार शरारती तत्वों के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
6 हजार की घनी आबादी वाले शहर में गश्त बढ़ाने की जरूरत
लोगों ने बताया कि शहर में जगह की कमी के कारण अक्सर लोगों को अपने घरों के सामने ही अपने वाहन खड़े करने पड़ते हैं। लेकिन देर रात हुई उक्त घटना ने उन्हें सोचने पर मजबूर कर दिया है। उन्होंने कहा कि रात के समय ऐसे तत्व किसी भी शहरवासी या राहगीर को अपना निशाना बना सकते हैं। करीब 6000 की घनी आबादी वाले इस शहर में सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने और नागरिकों की हिफाजत के लिए लोगों ने मांग की है कि नूरपुरबेदी में रात के समय पुलिस गश्त बढ़ाई जाए, ताकि लोग चैन की नींद सो सकें और खुद को सुरक्षित महसूस कर सकें।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here