पूरे पंजाब में खुशी के दीए जलाओ, पराली नहीं:कैप्टन

punjabkesari.in Saturday, Nov 09, 2019 - 06:14 PM (IST)

डेरा बाबा नानक: डेरा बाबा नानक के उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह ने कहा कि सिखों की 70 सालों की अरदास पूरी हुई है। भारत सरकार ने सिखों की भावनाओं को समझा है, जिसके प्रयासों से आज रास्ता खुलने जा रहा है। इस दौरान कैप्टन ने पंजाब में जलाई जा रही पराली को रोकने पर कहा कि आज खुशी का दिन है जो करतारपुर कॉरिडोर खुल रहा है। आज के दिन पंजाब में खुशी के दीप जलाए जाए ना कि पराली। कैप्टन इस मौके पर कैप्टन ने प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी का भी धन्यावाद किया। उन कहा कि आज का दिन इतिहास में लिखा जाएगा।

PunjabKesari

इसके साथ ही कैप्टन अमरेंद्र सिंह ने कहा कि वह बहुत खुश हैं कि उनको भी श्री करतारपुर साहिब के दर्शनों का मौका मिला है। उन्होंने कहा कि उनकी दिल से इच्छा थी जो आज पूरी होने जा रही है। इसके इलावा उन्हों ने कहा कि अब पड़ोसी देश को समझना चाहिए कि हालात बदल चुके हैं।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Recommended News

Related News