करतारपुर कॉरिडोर को लेकर सिद्धू की भूमिका पर कैप्टन का वार

punjabkesari.in Saturday, May 11, 2019 - 04:49 PM (IST)

चंडीगढ़ःपंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह ने करतारपुर कॉरिडोर संबंधी कैबिनेट मंत्री नवजोत सिद्धू की भूमिका पर जवाब देते कहा कि इस संबंधी बातचीत काफी समय से चल रही थी। पाक सेना प्रमुख ने सिद्धू को सिर्फ रास्ता खुलने के बारे में बताया था।

मुख्यमंत्री ने कहा कि करतापुर कॉरिडोर को लेकर पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी और फिर डा. मनमोहन सिंह ने बातचीत शुरू करने की पहल की थी। उन्होंने कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री के तौर पर भी उन्हें भी बातचीत के लिए भेजा गया था। रास्ता खोलने संबंधी बातचीत बहुत पहले चल रही थी।  सिद्धू  जब पाक गए थे  तब पाक सेना प्रमुख ने उन्हें रास्ता खोलने संबंधी बताया था। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Recommended News

Related News