जालंधर लोकसभा उप चुनाव : कैप्टन द्वारा BJP उम्मीदवार के हक में प्रचार करने पर टिकी सबकी नजरें

punjabkesari.in Thursday, Apr 20, 2023 - 04:31 PM (IST)

लुधियाना (हितेश): जालंधर लोकसभा सीट पर होने वाले उप चुनाव के दौरान कैप्टन अमरिंदर सिंह के भाजपा उम्मीदवार के हक में प्रचार के लिए जाने पर सबकी नजरें लगी हुई हैं। यहां बताना उचित होगा कि जालंधर में सभी पार्टियों ने अपनी ताकत झोंक दी है और दिग्गज नेता मैदान में नजर आ रहे हैं। इसमें आम आदमी पार्टी की तरफ से मुख्यमंत्री भगवंत मान के विधायकों व मंत्रियों के साथ मोर्चा संभाला हुआ है। वहीं, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी उनका साथ देने के लिए आ रहे हैं।

इसके अलावा कांग्रेसी उम्मीदवार के हक में प्रचार की कमान प्रताप बाजवा व राजा वडिंग के हाथ में है और पंजाब प्रभारी हरीश चौधरी ने भी पक्का डेरा लगाया हुआ है। इसके अलावा पूर्व मुख्यमंत्री राजिंदर कौर भट्ठल, चरणजीत चन्नी, नवजोत सिद्धू भी दस्तक दे रहे हैं। हालांकि अकाली दल- भाजपा, कांग्रेस व आम आदमी पार्टी द्वारा पंजाब भर के नेताओं की ड्यूटी जालंधर में लगाई गई है। इनमें कांग्रेस छोडकर भाजपा में शामिल होने वाले सुनील जाखड, मनप्रीत बादल, केवल ढिल्लों, राज कुमार वेरका, गुरप्रीत कांगड, बलबीर सिद्धू आदि तो पार्टी के उम्मीदवार इंद्र इकबाल अटवाल के नामांकन दाखिल करने के दोरान नजर आए थे।  

यहां तक कि पार्टी के सिख चेहरों आर.पी. सिंह, मनजिंदर सिरसा को भी दिल्ली से बुलाया गया था लेकिन भाजपा में शामिल होने वाले पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह अभी तक जालंधर नहीं पहुंचे। इसे लेकर सबकी नजरें लगी हुई है कि पार्टी की प्रतिष्ठा का सवाल बनी हुई सीट पर क्या वह अपना योगदान देंगे क्योंकि कैप्टन इससे पहले संगरूर लोकसभा सीट पर हुए उप चुनाव के दौरान भी नहीं पहुंचे थे, जिसके लिए उनकी सेहत ठीक न होने का हवाला दिया गया था। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Related News