"International Girl Child Day" पर कैप्टन अमरेंद्र ने दिया ये संदेश, पढ़ें क्या कहा

punjabkesari.in Friday, Oct 11, 2019 - 11:29 AM (IST)

चंडीगढ़। अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस पर पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह ने ट्वीट कर कहा है कि सरकार बेटियों को बेटों के बराबर समान दर्जा देने के लिए वचनबद्ध है। उन्होंने कहा कि हम सभी को मिलकर लैंगिक समानता की दिशा में कार्य करना चाहिए और अपनी बेटियों के लिए एक सुरक्षित और न्यायसंगत समाज बनाने का संकल्प लेना चाहिए। PunjabKesari

गौरतलब है कि 11 अक्टूबर 2012 को अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस (इंटरनेशनल डे ऑफ गर्ल चाइल्ड) के रूप में मनाने का विश्व स्तर पर निर्णय लिया गया है। इस वर्ष इस दिवस का थीम Girl Force: Unscripted and unstoppable रखा गया है। "इंटरनेशनल डे ऑफ गर्ल चाइल्ड" लड़कियों के सशक्तीकरण और उनके मानव अधिकारों की पूर्ति को बढ़ावा देने की ओर ध्यान केंद्रित करता है। यूनेस्को इस दिन को हर मनाने कि लिए प्रतिबद्ध है ताकि सभी लड़कियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और और समान अधिकार मिलें। आंकड़ों के अनुसार, आज दुनिया में महिलाओं की तुलना में पुरुषों की संख्या अधिक है। यूएन का अनुमान है कि विश्व में पुरुषों की संख्या लगभग 3,776,294,273 है, जबकि महिलाओं की अनुमानित संख्या लगभग 3,710,295,643 है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Suraj Thakur

Recommended News

Related News