कैप्टन ने इमरान से करतारपुर श्रद्धालुओं पर 20 डॉलर का शुल्क वापस लेने की अपील की

punjabkesari.in Friday, Oct 18, 2019 - 08:29 PM (IST)

चंडीगढ़: पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने आज पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान से करतारपुर साहिब गुरुद्वारा जाने वाले श्रद्धालुओं पर पाकिस्तान सरकार का लगाया 20 डॉलर का शुल्क वापस लेने की अपील की। मुख्यमंत्री ने इमरान खान को ट्वीट कर कहा कि वह गुरू नानक की अंतिम विश्राम स्थली के ‘खुले दर्शन दीदार‘ श्रद्धालुओं को सुनिश्चित करने के लिए खान से पाकिस्तान सरकार का लगाया शुल्क वापस लेने की अपील करते हैं और इसके लिए विश्व सिख समुदाय पाकिस्तान का शुक्रगुजार होगा। 

मुख्यमंत्री ने बाद में यहां जारी बयान में कहा कि ऐतिहासिक गुरुद्वारे में जाना सिख पासपोर्ट की अनिवार्यता, श्रद्धालुओं की तरफ से एक महीना पूर्व ऑनलाइन सूचना देने जैसी शर्तें इसमें बाधाएं बनेंगी। उन्होंने कहा कि करतारपुर गलियारा बनाने का उद्देश्य श्रद्धालुओं को गुरू नानक की 550वीं जयंती के अवसर पर ऐतिहासिक गुरुद्वारे में नि:शुल्क दर्शन मुहैया कराना था और गलियारे के निर्माण के लिए सहमति जताकर पाकिस्तान सरकार ने सराहनीय कार्य किया है और अब उन्हें शुल्क व अन्य बाधाएं भी हटानी चाहिए। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vaneet

Recommended News

Related News