कैप्टन मानते हैं कि पंजाब में सितंबर तक पीक पर पहुंचेगा कोरोना, शर्तो पर ही जीना होगा !

punjabkesari.in Friday, Jun 12, 2020 - 11:35 AM (IST)

जालंधर। पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह ने पंजाब में कोरानावायरस से निपटने के लिए आगामी सितंबर माह तक का खाका अपने दिमाग में तैयार रखा है। उन्होंने 10 अप्रैल को चंडीगढ़ PGIMER के डिपार्मेंट ऑफ कम्युनिटी मेडिसिन की रिसर्च का हवाला देते हुए कहा था कि वायरस सितंबर के मध्य में भयानक रूप ले सकता है और भारत की 58 फीसदी और पंजाब और अन्य राज्यों की 87 फीसदी आबादी पर असर डाल सकता है। हालांकि चंडीगढ़ PGIMER ने उनके इस बयान को खारिज करते हुए इस तरह की रिसर्च से इनकार कर दिया था। जबकि कैप्टन अन्य विशेषज्ञों के हवाले से इस बात को दोहराते रहते हैं। इसलिए इस बात से बिलकुल इनकार किया नहीं जा सकता कि पंजाब की जनता को सितंबर तक लॉकडाउन के कई रूप देखने को मिल सकते हैं। पंजाब में एक मई माह में कोरोना के मामलों में काफी गिरावट भी देखी गई थी लेकिन यह ग्राफ अब फिर से बढ़ने लगा है।

दोबोरा झेलना पड़ सकता कर्फ्यू
स्थिति खराब होने पर तो सरकार पहले ही स्पष्ट कर चुकी है कि ऐसे हालात में लोगों को दाबोरा से कर्फ्यू भी झेलना पड़ सकता है। बीते गुरुवार को कैप्टन अमरेंद्र सिंह ने एक बार फिर से सप्ताह में दो दिन के लॉकडाउन का ऐलान किया है। दिल्ली के हालात को देखते हुए वहां से वाहन पंजाब में कड़ी शर्तों के साथ ही एंटर होने की भी बात कही है। उद्योग स्पताह भर चलते रहेंगे। कैप्टन सरकार की कारोना से निपटने की तैयारी सितंबर तक है। ऐसे में सितंबर से पहले जनता को सरकार के ही दिशा-निर्देशों को पालन करना होगा।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Suraj Thakur

Recommended News

Related News