छात्राओं को कैप्टन सरकार का बड़ा तोहफा

punjabkesari.in Monday, Dec 02, 2019 - 09:05 PM (IST)

जालंधर: कैप्टन अमरिंदर सिंह ने आज ट्विटर पर कहा कि उनकी सरकार 26 जनवरी 2020 (गणतंत्र दिवस) के मौके पर मुफ्त स्मार्टफोन वितरित करेगी। पहले चरण में 1.6 लाख 11वीं और 12वीं की लड़कियों को स्मार्टफोन दिए जाएंगे। इसके साथ ही उन्होंने आशा प्रकट की यह फोन बच्चों की पढ़ाई में बेहतर साबित होंगे। 

PunjabKesari

बता दें कि सत्ता में आने से पहले कैप्टन सरकार ने वायदा किया था कि जब उनकी सरकार पंजाब में आएगी तो स्टूडेंटस को स्मार्टफोन दिए जाएंगे। कैप्टन अमरिंदर सिंह ने 2016 में ‘कैप्टन स्मार्ट कनेक्ट’ स्कीम की शुरुआत की थी, जिसके तहत स्टूडेंटस को 50 लाख फ्री 4जी स्मार्टफोन दिए जाने का वायदा किया था। इन स्मार्टफोन के साथ 1 साल तक फ्री डाटा और कॉलिंग की सर्विस भी दी जाएगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vaneet

Related News