सिद्धू विवाद को सुलझाने के लिए दिल्ली दरबार पहुंचे कैप्टन, जल्द आ सकता है बड़ा फैसला

punjabkesari.in Saturday, Jun 29, 2019 - 03:49 PM (IST)

चंडीगढ़: कैबिनेट मंत्री नवजोत सिद्धू के साथ चल रहे विवाद को सुलझाने के लिए मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह दिल्ली दरबार पहुंच चुके हैं। मुख्यमंत्री ने इस मसले पर कांग्रेस के सीनियर नेता अहमद पटेल के साथ बातचीत भी की है और अनुमान लगाए जा रहे हैं कि बहुत जल्द इस मसले का हल निकाल लिया जाएगा। 

PunjabKesari

कांग्रेस हाईकमान ने मुख्यमंत्री और नवजोत सिद्धू के बीच चल रहे विवाद के हल के लिए बाकायदा सीनियर नेता अहमद पटेल की ड्यूटी लगाई गई थी। अब जब मुख्यमंत्री ने खुद अहमद पटेल के साथ मुलाकात कर इस मामले से अवगत करवाया तो संभव है कि बहुत जल्दी कांग्रेस सिद्धू मामले पर कोई बड़ा फैसला ले सकती है। 

PunjabKesari

गौरलतब है कि विभाग बदले जाने के बाद नाराज नवजोत सिद्धू कैप्टन अमरेंद्र सिंह की शिकायत लेकर राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को मिले थे और इस मुलाकात के बाद सिद्धू लगातार सक्रिय राजनीति से दूर हैं। इस बीच सिद्धू फिर राहुल गांधी के साथ मुलाकात करने दिल्ली पहुंचे थे परन्तु सूत्रों मुताबिक राहुल की तरफ से समय न दिए जाने के कारण सिद्धू को बैरंग लौटना पड़ा था। 

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vaneet

Related News