Punjab: अफीम की सप्लाई लेकर आ रहा टैक्सी ड्राइवर काबू, हुआ बड़ा खुलासा

punjabkesari.in Friday, Apr 26, 2024 - 05:51 PM (IST)

लुधियाना (गौतम) : नशा तस्करों के खिलाफ चलाई गई मुहिम के चलते जीआरपी के सीआईए विंग की टीम ने एक नशा तस्कर को काबू किया है। पुलिस ने नशा तस्कर से 3 किलो अफीम बरामद की है। आरोपी के खिलाफ पुलिस ने नशा तस्करी करने के आरोप में मामला दर्ज किया है। आरोपी की पहचान गोविंद प्रीत सिंह उर्फ गोपी (उम्र 25) पुत्र सुखविंदर पाल सिंह निवासी जिला अमृतसर के गांव अब्दाल के रूप में की है। 

डीएसपी जीआरपी दविंदर सिंह बाजवा ने बताया कि सीआईए इंस्पेक्टर इंचार्ज पलविंदर सिंह व सब इंस्पेक्टर बीरबल अपनी टीम के साथ रेलवे स्टेशन पर चेकिंग कर रहे थे तो प्लेटफार्म नंबर 2 व 3 पर लाडोवाल साइड के साइन बोर्ड के पास आरोपी पुलिस पार्टी को देखकर घबरा कर वापस मुड़ने लगा तो शक होने पर टीम ने आरोपी को पकड़ कर उसके सामान की तलाशी ली। इस दौरान उससे 3 किलो अफीम बरामद की गई। शुरुआती पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि यह अफीम उसने किसी को ब्यास रेलवे स्टेशन के बाहर देनी थी। आरोपी मोहाली में टैक्सी चलाने का काम करता है। 

आरोपी ने बताया कि उसकी किसी अन्य ड्राइवर के साथ जान पहचान थी जिसके कहने पर वह झारखंड के टाटानगर जमशेदपुर से अफीम की सप्लाई लेकर आया था। इसके बदले में उसे 10000 रुपए  मिलने थे। आरोपी को कोर्ट में पेश कर 3 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। आरोपी  के मोबाइल की कॉल डिटेल खंगाल कर उसके संपर्कों के बारे में पता लगाया जा रहा है ताकि अन्य नशा तस्करों को भी काबू किया जा सके।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Recommended News

Related News