Punjab: सरकारी अनाज डिपो की सप्लाई निलंबित, जानें पूरा मामला

punjabkesari.in Thursday, Apr 25, 2024 - 02:31 PM (IST)

दीनानगर (हरजिंदर सिंह गोराया) : सरकार द्वारा गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले लोगों को मुफ्त राशन की सुविधा मुहैया करवाने के लिए डिपो होल्डरों के माध्यम से राशन पहुंचाया जाता है। दीनानगर हलके के अधीन गांव दबुर्जी शाम सिंह के डिपो होल्डर तरनजीत सिंह पर आरोप है कि वह जरूरतमंदों को कम राशन बांटता है और गलत व्यवहार करता है इसी के चलते फूड सिविल गुरदासपुर के आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले जिला कंट्रोल ने सरकारी अनाज डिपो की सप्लाई निलंबित कर दी है।

जिला कंट्रोलर सुखजिंदर सिंह की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि डिपो धारक तरनजीत सिंह ने दबुर्जी शाम सिंह के जरूरतमंद उपभोक्ताओं से ऊपर आरोप लगाए गए थे कि डिपो होल्डर को कम राशन मिल रहा है और उनके साथ खराब व्यवहार किया जा रहा है, जिसके बाद डिपो होल्डर को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था, लेकिन डिपो होल्डर तरनजीत सिंह द्वारा विभाग को अपना जवाब  पेश नहीं कर पाए। इसके बाद विभाग द्वारा पंजाब पब्लिक डिस्ट्रीब्यूटन सिस्टम एंड कंट्रोल ऑर्डर 2016 की उल्लंघना के तहत कार्रवाईकी है और  डिपो होल्डर तरनजीत सिंह की जरूरी वस्तुओं की सप्लाई निलंबित कर दी है। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Recommended News

Related News