कश्मीर के पुलवामा में शहीद हुए राजविन्दर सिंह के परिवार के लिए कैप्टन का बड़ा ऐलान

punjabkesari.in Wednesday, Jul 08, 2020 - 12:46 PM (IST)

पंजाब: पंजाब के पटियाला में गाँव दोदड़ा के निवासी और भारतीय फ़ौज की '24 पंजाब रेजीमेंट' के जवान राजविन्दर सिंह पुत्र स. अवतार सिंह, कश्मीर में कश्मीरी आतंकवादी के साथ चल रहे आर्मी ऑपरेशन दौरान शहीद हो गए। बीते दिन कश्मीरी आतंकवादियों के साथ लोहा लेते हुए शहीद हुए। पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पटियाला के इस जवान को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की है। इसी के साथ मुख्यमंत्री ने नायक राजविन्दर सिंह के परिवार के लिए 50 लाख रुपए के एक्स ग्रेशिया मुआवज़े और एक पारिवारिक सदस्य को सरकारी नौकरी देने का ऐलान किया। मुख्यमंत्री ने परिवार को विश्वास दिलाया कि राज्य सरकार उन की हर संभव मदद और सहयोग देगी।

PunjabKesari

बीते दिन आतंकवादियों की मौजूदगी की ख़ुफ़िया सूचना के आधार पर राष्ट्रीय राईफलज़, केंद्रीय रिज़र्व पुलिस फोर्स और जम्मू -कश्मीर पुलिस के विशेष मुहिम समूह ने मंगलवार सुबह पुलवामा के गाँव में घेराबन्दी और तलाशी मुहिम शुरू की। सुरक्षा दस्तों ने गाँव से बाहर निकलने के सभी मार्गों को सील करने के बाद इलाके की तरफ बढ़ना शुरू किया, तब वहाँ छिपे हुए आतंकवादियों ने जवानों पर अंधाधुन्ध गोलीबारी शुरू कर दी थी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Tania pathak

Recommended News

Related News