CM Mann ने इस दिन बुलाई साल 2025 की आखिरी कैबिनेट बैठक, हो सकता है बड़ा ऐलान
punjabkesari.in Friday, Dec 26, 2025 - 07:22 PM (IST)
पंजाब डेस्क : मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने साल 2025 की आखिरी पंजाब कैबिनेट बैठक बुलाई है। यह अहम बैठक 29 दिसंबर 2025 को चंडीगढ़ स्थित मुख्यमंत्री के सरकारी आवास पर आयोजित की जाएगी। यह मीटिंग मनरेगा पर होने वाले स्पेशल सेशन से ठीक पहले बुलाई गई है।
सूत्रों के अनुसार, बैठक में राज्य से जुड़े कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा होने की संभावना है। इसमें विकास परियोजनाओं की समीक्षा, सरकारी कर्मचारियों से जुड़े मसले और आम जनता से संबंधित अहम विषय एजेंडे में शामिल हो सकते हैं। बताया जा रहा है कि इस दौरान कुछ बड़े फैसलों पर भी कैबिनेट की मुहर लग सकती है।
यह बैठक इसलिए भी खास मानी जा रही है क्योंकि इसमें आने वाले वर्ष 2026 के लिए सरकार की प्राथमिकताओं और रणनीति को लेकर मंथन किया जा सकता है। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि बैठक के बाद सरकार की ओर से कोई बड़ा ऐलान भी किया जा सकता है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

