शराब तस्करी पर कैप्टन सरकार का बड़ा फैसला, जोन में बांटे शहर और जिले, होगी सख्त कार्रवाई

punjabkesari.in Friday, Jul 03, 2020 - 12:24 PM (IST)

पंजाब: कोरोना वायरस के बीच पंजाब में शराब तस्करों का बोलबाला भी बढ़ गया है। लॉकडाउन के कारण शराब तस्करी में भारी इजाफा हुआ है, ऐसे में राज्य सरकार भी एक्शन में आ गयी है। कैप्टन सरकार ने शराब माफियों पर लगाम लगाने के लिए एक्साइज एंड टैक्सेशन विभाग को दो हिस्सों में बाँट दिया। इसके साथ ही एक्साइज टीम का भी गठन किया है। 

एक्साइज को जिलों के हिसाब से जोन में बांट दिया गया है। इसके मुख्य तौर पर पटियाला, जालंधर और फिरोजपुर में तीन जोन बनाऐ गए हैं। विभाग द्वारा तस्करी, नकली शराब और इंटर स्टेट माफिया पर ठोस कार्यवाही की जाएगी। राज्य सरकार का ये फैसला बढ़ रही शराब की तस्करी और अवैध धंधे को रोकने के लिए उठाया गया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Tania pathak

Recommended News

Related News