पंजाब में गरीब कोविड मरीजों को कैप्टन का तोहफा, निशुल्क मिलेगी यह सुविधा

punjabkesari.in Wednesday, Apr 28, 2021 - 04:53 PM (IST)

 

जालंधर (धवन) : पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने आर्थिक रूप से कमजोर कोरोना मरीजों के लिए निशुल्क राशन किटों के वितरण के निर्देश दिए है। उन्होंने यह निर्देश विशेष रूप से उन मरीजों के लिए दिए हैं जो आर्थिक रूप से पिछड़े हैं एवं चिकित्सकों ने उन्हें एकांतवास में रहने के निर्देश दिए है।

यह भी पढ़ें: अदालत में बंद हुई कोटकपूरा गोलीकांड मामले की जांच

कैप्टन ने प्रशासनिक अधिकारियों एवं महकमों को तत्काल प्रभाव से एकांतवास में समय बिता रहे आर्थिक रूप से कमजोर कोविड मरीजों को राशन किटों का वितरण तेज करने के निर्देश दिए। जिसके बाद मंगलवार से सूबे के अलग- अलग क्षेत्रों में कोविड मरीजों को इन राशन किटों का वितरण किया गया।

यह भी पढ़ें: तो क्या पंजाब में 1 मई से नहीं शुरू हो पाएगी 18 प्लस को वैक्सीन, पढ़ें क्यों

योजना के बारे में बताते हुए कैप्टन ने बताया कि विशेषज्ञों के निर्देशों पर इन राशन किटों को बनाया गया है। जिसका मकसद अार्थिक रूप से कमजोर कोविड मरीजों को कामकाज के सिलसिले में घरों से बाहर न निकलने एवं एकांतवास के नियमों का पालन करना है। उन्होंने एकांतवास में रह रहे मरीजों से 14 दिनों तक घरों में रहने व उसके बाद कोरोना का टेस्ट कराने की सलाह दी।

पंजाब और अपने शहर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prince

Recommended News

Related News