बड़ा तोहफा देने जा रही पंजाब सरकार! आज शाम 5 बजे होगी शुरूआत
punjabkesari.in Sunday, May 04, 2025 - 02:41 PM (IST)

पंजाब डेस्क : पंजाब सरकार आज संगरूर वासियों को स्वास्थ्य का बड़ा तोहफा देने जा रही है। सरकार ने लोंगोवाल में 30 बिस्तरों वाला आधुनिक CHC बनाने का निर्णय लिया है। इसका निर्माण 11 करोड़ रुपये की लागत से किया जाएगा।
आम आदमी पार्टी के पंजाब प्रधान और कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा द्वारा आज शिलान्यास रख कर काम की शुरूआत की जाएगी। इस CHC के निर्माण से लगभग 1.92 लाख लोगों को लाभ मिलेगा। इस CHC में IPHS मानकों के अनुसार सुविधाएं दी जाएंगी। इसे पंजाब सरकार की ‘स्वास्थ्य क्रांति’ के तहत ‘सभी के लिए समान और सर्वोत्तम स्वास्थ्य सेवा’ का संकल्प मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। इससे लोगों को अच्छे इलाज के लिए बड़े अस्पतालों में जाने की जरूरत नहीं होगी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here