कैप्टन के दफ्तर बाहर हंगामा, मंत्री आशु से भिड़ा सिख नौजवान

punjabkesari.in Saturday, Oct 12, 2019 - 09:07 PM (IST)

लुधियाना(नरिन्दर): दाखा से कांग्रेस के उम्मीदवार कैप्टन संदीप सिंह संंधू के मुलांपुर स्थित मुख्य चुनाव दफ्तर के बाहर आज हंगामा हो गया। यह हंगामा तब हुआ जब पार्टी दफ्तर में गांव बद्दोवाल से पहुंचे एक कांग्रेसी वर्कर सिख नौजवान के साथ कैबिनेट मंत्री भारत भूषण आशु का विवाद हो गया। सिख नौजवान ने विधायक आशु पर उसके साथ मारपीट कर पगड़ी उतारने के आरोप लगाए हैं। अपने साथ हुई हरकत से गुस्साए नौजवान ने कैप्टन संधू के दफ्तर बाहर अपना रोष जाहिर किया है।

इस घटना को लेकर एक वीडियो भी सामने आ रही है। इस वीडियो में विवाद के बाद कांग्रेसी वर्कर लोगों के साथ कांग्रेस दफ्तर के बाहर प्रदर्शन करता दिखाई दे रहा हैं और पुलिस उसे उठाकर अपनी गाड़ी में लेजा रही है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vaneet

Related News