हरीश रावत का सियासी गणित: कैप्टन-सिद्धू का विवाद कांग्रेस के लिए होगा ‘फायदेमंद’

punjabkesari.in Thursday, Sep 09, 2021 - 11:46 AM (IST)

चंडीगढ़ (अश्वनी कुमार): पंजाब कांग्रेस प्रभारी हरीश रावत ने पंजाब को लेकर नया सियासी गणित सामने रखा है। रावत का कहना है कि अगर कैप्टन और सिद्धू में कोई विवाद होगा तो यह कांग्रेस के लिए प्लस यानी फायदेमंद होगा। रावत ने यह भी कहा कि उन्हें पूरा भरोसा है कि सभी एकजुट भाव के साथ 2022 के चुनाव में जाएंगे। 

एक बातचीत के दौरान हरीश रावत ने कहा कि पंजाब बहादुरों की धरती है। पंजाब के लोग अपनी राय बेबाकी से बलपूर्वक रखते हैं, जिससे लोगों को लगता है कि शायद कोई झगड़ा होगा लेकिन ऐसा नहीं है। वो खुद उसका समाधान निकालते हैं। रावत ने कहा कि ऐसा नहीं है कि पंजाब में कांग्रेस हाईकमान कोई समाधान निकाल रही है बल्कि पंजाब कांग्रेस के नेतागण खुद सभी मसलों का समाधान निकाल रहे हैं।

रावत के इस बयान से सियासी गलियारों में चर्चाओं का माहौल गर्म हो गया है। विपक्ष के कई नेताओं ने रावत के इस बयान पर पलटवार करते हुए यहां तक कह दिया है कि सिद्धू और कैप्टन की लड़ाई महज पंजाब के ज्वलंत मुद्दों से ध्यान भटकाने का जरिया था और रावत के बयान ने अब इसे पूरी तरह साबित भी कर दिया है। विपक्ष के नेताओं का कहना है कि साढ़े 4 साल सत्ता भोगने के बाद कांग्रेस हाईकमान ने सिद्धू को महज एक मोहरे की तरह इस्तेमाल किया है ताकि जनता को यह लगे कि कांग्रेस हाईकमान पंजाब के तमाम मुद्दों को हल करने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगाने के लिए प्रतिबद्ध है। ऐसा महज जनता को गुमराह कर दोबारा वोट ऐंठने के लिए किया जा रहा है। 

इससे पहले 3 दिवसीय चंडीगढ़ दौरे के दौरान हरीश रावत ने कहा था कि पंजाब कांग्रेस में सबकुछ ठीक नहीं है। पंजाब कांग्रेस में अभी भी बहुत सारे सवाल अनसुलझे हैं, जिन्हें सुलझाना बाकी है। हालांकि रावत ने कैप्टन और सिद्धू पर यह भी कहा था कि दोनों को एक फ्रेम में आकर काम करना होगा और इसी में दोनों का हित है। 

उधर, कैप्टन सरकार की कार्यप्रणाली पर उठ रहे सवालों पर विराम लगाते हुए रावत ने कहा था कि कैप्टन सरकार का इरादा पूरी तरह ठीक है। जल्द ही पंजाब की जनता को इसके सकारात्मक पक्ष दिखाई देंगे। खासतौर पर मुफ्त बिजली के मसले पर सरकार जल्द निर्णय ले सकती है। रावत ने कहा कि मुख्यमंत्री के साथ हुई मुलाकात में मल्लिकार्जुन कमेटी के 18 सूत्रीय एजैंडे सहित पंजाब कांग्रेस कमेटी की तरफ से मुख्यमंत्री को दिए गए 5 सूत्रीय एजैंडे पर विस्तार से चर्चा हुई है। मुख्यमंत्री ने कुछ मुद्दों को लेकर अड़चनों का हवाला दिया है तो कुछ मुद्दों को जल्द सुलझा लिया जाएगा।

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tania pathak

Recommended News

Related News