बेअदबी मामले में CBI पर भड़के कैप्टन, दिया बड़ा बयान

punjabkesari.in Wednesday, Nov 25, 2020 - 10:07 AM (IST)

चंडीगढ़/जालंधर(अश्वनी, धवन): पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह ने सी.बी.आई. की तरफ से बरगाड़ी बेअदबी मामले में हाईकोर्ट में झूठे बयानों द्वारा रोड़ा अटकाने की चालें खेलने की कड़ी आलोचना की है। हाईकोर्ट ने भी मौखिक तौर पर सी.बी.आई. की कार्रवाई को ‘घृणित’ करार दिया है।

हाईकोर्ट की टिप्पणियों का हवाला देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि बेअदबी के मामलों को और लटकाने व जांच को भटकाने के लिए सी.बी.आई. की कोशिशों से केंद्रीय एजैंसी के बुरे इरादे जगजाहिर हो गए परंतु राज्य सरकार जांच को लटकाने की कोशिशों को सफल होने नहीं देगी। उन्होंने कहा कि बेअदबी मामलों की जांच को किसी निष्कर्ष पर पहुंचाए बिना केस को बंद करने के बाद सी.बी.आई. की तरफ से अब राजनैतिक तौर पर प्रेरित कदम उठाए जा रहे हैं ताकि राज्य सरकार को अपने स्तर पर यह जांच पूरी करने से रोका जा सके। मुख्यमंत्री ने कहा कि सी.बी.आई. जानबूझकर केस को दफन करने की कोशिशें कर रही है और एजैंसी ने यह भी यकीनी बनाया कि मामला कानूनी निष्कर्ष पर न पहुंचे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News