लापता एएन-32  विमान को लेकर कैप्टन का ट्वीट, आशा है कि सकुशल लौटेंगे सब लोग

punjabkesari.in Thursday, Jun 06, 2019 - 02:53 PM (IST)

चंडीगढ़: भारतीय वायुसेना के विमान एएन-32 का चौथे दिन भी कोई सुराग नहीं मिला है। पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह ने ट्वीट करके विमान में सवार सभी लापता लोगों की सुरक्षित लौटने की कामना की।

— Capt.Amarinder Singh (@capt_amarinder) June 6, 2019

लापता होने वालों में समाना के फ्लाइट लेफ्टिनेंट मोहित गर्ग लापता भी शामिल हैं। उन्होंने ट्वीट करके लिखा कि वह आशा करते है कि बचाव कार्य जल्द पूरा हो जाए और सभी लोग सकुशल घर लौटेंगे। आपको बता दें कि विमान ए.एन.-32 का चौथे दिन भी कोई सुराग नहीं मिला है। लापता होने के बाद विमान में सवार 13 लोगों के पारिवारिक सदस्यों का बुरा हाल है। वायुसेना, नौसेना और इसरो की भी मदद ली जा रही है।  

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Related News