Railway Track के बीच फंस गई Car, फिर जो हुआ....सामने आए Video ने उड़ाए होश

punjabkesari.in Saturday, Feb 03, 2024 - 01:43 PM (IST)

पंजाब डेस्कः बरनाला की तपा मंडी स्थित बठिंडा अंबाला रेलवे ट्रेक पर उस समय बड़ा हादसा होते टल गया जब एक तेज रफ्तार मारूती कार फंस गई। इस पूरी घटना की वीडियो भी सामने आई है। 

 

घटना बरनाला जिले की तपा मंडी सब डिवीजन की है, जहां ढिलवां रोड स्थित फाटक के बीच 2 नौजवान अपनी मारूती कार के साथ टकरा गए। वीडियो में आप देख सकते है कि इस दौरान एक  ट्रेन का इंजन निकल रहा था लेकिन गनीमत यह रही की कार सवार दोनों नौजवान बाल-बाल बच गए।  फाटक के दोनों तरफ लोग फाटन के खुलने का इंतजार कर रहे थे लेकिन  कार सवारों का हाल देख दंग रह गए।  बताया जा रहा है कि रेलवे फाटक पर मौजूद अधिकारियों द्वारा कार सवार नौजवानों को एक तरफ खड़ा होने के लिए कहा गया था, जिस कारण उनकी जान बच गई। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News