पुलिस कस्टडी में कांग्रेसी नेता की मौत के मामले में 2 पुलिस कर्मियों पर मामला दर्ज

punjabkesari.in Tuesday, Dec 04, 2018 - 08:45 AM (IST)

अमृतसर(बौबी): थाना गेट हकीमां में पुलिस कस्टडी में हुई कांग्रेसी नेता बिट्टू शाह की मौत के उपरांत  पुलिस थाना बी-डिवीजन के बाहर पारिवारिक सदस्यों सहित पार्षद शैली, पार्षद विक्की कंडा व सैंकड़ों लोगों ने दूसरे दिन भी शव को सड़क पर रख कर पुलिस के विरुद्ध धरना दिया।

उन्होंने बिट्टू शाह को गिरफ्तार करने वाले हवलदार अवतार सिंह व कांस्टेबल नवजोत सिंह के विरुद्ध केस दर्ज करने की मांग की। धरना शाम 3 से शाम 7 बजे तक चला। इसी दौरान डी.सी.पी. इंवैस्टीगेशन जगमोहन सिंह, ए.डी.सी.पी. सिटी-1 जगजीत सिंह वालिया, ए.डी.सी.पी. लखबीर सिंह, सभी ए.सी.पी., 4 थानों के प्रभारियों सहित भारी संख्या में पुलिस बल थाना के बाहर तैनात था। 

जब मामला न सुलझा तो हलका दक्षिण के विधायक इंद्रबीर सिंह बुलारिया मौके पर पहुंचे और पुलिस अधिकारियों से बातचीत के उपरांत 2 पुलिस कर्मियों पर 304-ए का मामला दर्ज करने का हवाला देते हुए पारिवारिक सदस्यों व उनके साथ धरने पर बैठे लोगों को शांत करवाने के लिए धरना उठाने को कहा लेकिन उनकी मांग थी कि एफ.आई.आर. अभी दर्ज कर उसकी कॉपी उन्हें सौंपी जाए। मामले को गर्माता देख पुलिस अधिकारियों ने मौके पर ही हवलदार अवतार सिंह व कांस्टेबल नवजोत सिंह के विरुद्ध एफ.आई.आर. दर्ज कर कॉपी उनके पारिवारिक सदस्यों को दे दी, जिसके बाद धरना उठाया गया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Related News