कोविड नियमों का उल्लंघन करने पर सुखबीर बादल के विरुद्ध मामला दर्ज

punjabkesari.in Friday, Apr 30, 2021 - 09:29 AM (IST)

मुक्तसर: शिरोमणि अकाली दल के प्रधान सुखबीर सिंह बादल और पार्टी के स्टूडैंट यूनिट के वर्करों के विरुद्ध पंजाब के मुक्तसर जिले में इकट्ठ दौरान कोविड-19 संबंधी दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करने पर मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने गुरुवार को यह जानकारी दी। बता दें कि स्टूडैंट विंग-स्टूडैंट ऑर्गनाइजेशन ऑफ इंडिया (एस.ओ.आई.) के कुछ वर्करों ने मुक्तसर में बादल की रिहायश पर बुधवार को एक मीटिंग भी की थी।

एस.ओ.आई. के नवनियुक्त प्रधान अर्शदीप सिंह रोबिन बराड़ संगठन के कुछ अन्य वर्करों के साथ बादल के साथ मुलाकात करने गए थे। अकाली दल ने 100 से अधिक लोगों के इकट्ठ को संबोधित भी किया। थाना लम्बी के प्रमुख चंद्र शेखर ने कहा कि पुलिस ने सुखबीर बादल और अर्शदीप सिंह रोबिन बराड़ सहित करीब 150 अज्ञात लोगों के विरुद्ध आई.पी.सी. की धारा 188 के अंतर्गत मामला दर्ज किया है।

पंजाब और अपने शहर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sunita sarangal

Recommended News

Related News