"युद्ध नशे के विरुद्ध" अभियान के तहत 2 दिवसीय State Level Training शुरू, जानें कब

punjabkesari.in Wednesday, Jul 02, 2025 - 03:05 PM (IST)

लुधियाना (विक्की) : "युद्ध ड्रग्स के विरुद्ध" अभियान के अंतर्गत दो दिवसीय राज्य स्तरीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। पंजाब सरकार द्वारा चलाए जा रहे "युद्ध नशों के विरुद्ध" अभियान एवं भारत सरकार के कार्यक्रम "नशा मुक्त भारत" तथा एन.ए.पी.डी.डी.आर. योजना के अंतर्गत नशे के खिलाफ जागरूकता फैलाने के लिए एस.सी.ई.आर.टी. कार्यालय द्वारा 2 दिवसीय राज्य स्तरीय प्रशिक्षण का आयोजन किया जा रहा है। यह प्रशिक्षण निर्धारित शेड्यूल के अनुसार आयोजित किया जाएगा।

इस प्रशिक्षण में सभी ज़िला नोडल अधिकारी (एंटी ड्रग एक्टिविटीज के लिए), सभी डी.आर.सी (उच्च प्राथमिक विद्यालय स्तर) और प्रत्येक ब्लॉक से एक बी.आर.सी (उच्च प्राथमिक विद्यालय स्तर) को भाग लेना अनिवार्य होगा। सभी संबंधित अधिकारियों और प्रतिभागियों को प्रशिक्षण में भागीदारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। प्रशिक्षण का उद्देश्य नशे के खिलाफ जागरूकता को बढ़ावा देना और नशा मुक्ति के लिए प्रभावी कदम उठाना है। सभी अधिकारियों से अनुरोध है कि वे इस प्रशिक्षण में अपने क्षेत्र से प्रतिभागियों की उपस्थिति सुनिश्चित करें।

जानकारी के मुताबिक, 1 और 2 बैच की ट्रेनिंग 3 जुलाई व 4 जुलाई को होगी, जिसमें कपूरथला, रोपड़, एसबीएस नगर, पटियाला, मालेरकोटला, फतेहगढ़ साहिब, एसएएस नगर, जालंधर, संगरूर, गुरदासपुर शामिल हैं। वहीं 3 और 4 बैच की ट्रेनिंग 7 जुलाई और 8 जुलाई को होगी, जिसमें लुधियाना, मुक्तसर साहिब, होशियारपुर, अमृतसर, मोगा, तरनतारन, पठानकोठ, बरनाला, मानसा, बठिंडा, फरीदकोट, फाजिल्का और फिरोजपुर शामिल हैं।  

PunjabKesari

PunjabKesari

 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News