सरकारी अध्यापक को जिंदा जलाने का मामला, पुलिस ने लिया ये Action

punjabkesari.in Monday, Jul 08, 2024 - 03:11 PM (IST)

फाजिल्का : जिले में सरकारी अध्यापक को जिंदा जलाने के मामले में पुलिस की कार्रवाई की है। मिली जानकारी के अनुसार अपनी पत्नी को ससुराल लेने गए सरकारी अध्यापक को जिंदा जलाया गया, जिस पर पुलिस की कार्रवाई करते हुए ससुराल वालों के 5 लोगों के खिलाफ नए कानून बीएसएन के तहत मामला दर्ज कर लिया है। बताया जा रहा है कि पुलिस ने घायल अध्यापक विश्वदीप कुमार के बयानों के आधार पर उक्त कार्रवाई की है। 

डीएसपी शुभेग सिंह ने बताया कि अध्यापक विश्वदीप सिंह को जिंदा जलाने की सुचना मिलते ही थाना खूईखेड़ा की पुलिस मौके पर पहुंची और बयान दर्ज कर ससुराल पक्ष के 5 लोगों पत्नी, सास, साला व दो मामा पर मामला दर्ज किया। पुलिस ने बताया कि घायल अध्यापक 90 प्रतिशत तक जल चुका है और उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। फिलहाल इस मामले में अभी जांच जारी है कि आग उसने खुद लगाई थी या फिर उसे जलाने की कोशिश की गई है। आपको बता दें कल फाजिल्का के हीरावाली गाांव में सराकरी अध्यापक विश्वदीप मायके रूठ कर गई अपनी पत्नी को मनाने के लिए ससुराल गया था। उसकी पत्नी भी अध्यापिका है तथा वह गत कुछ समय से अपने मायके में रह रही है। विश्वदीप अपने ससुराल गया हुआ था। बताया जाता है कि उसका अपने ससुराल के साथ विवाद चल रहा था। यह भी बताया जाता है कि विवाद को सुलझाने के लिए उसने अपनी बहन व जीजा को बाहर से बुलाया था।  

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News