अकील की मौत या साजिश? डायरी में हुए खुलासों ने हिला दी जांच टीम!

punjabkesari.in Sunday, Oct 26, 2025 - 09:05 AM (IST)

पंचकूला : पंजाब के पूर्व डी.जी.पी. मोहम्मद मुस्तफा और पूर्व मंत्री रजिया सुल्ताना के बेटे अकील अख्तर की मौत के मामले में अब एक नया मोड़ सामने आया है। अकील की डायरी, जो 24 अक्टूबर की रात को मुस्तफा परिवार ने पंचकूला पुलिस को सौंपी थी, ने जांच को नई दिशा दे दी है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, डायरी में 10 अलग-अलग नोट मिले हैं। इनमें से दो में अकील ने अपनी नशे की आदत और मानसिक स्थिति के बारे में लिखा है। कुछ नोट सामान्य बातें बताते हैं, जबकि एक अहम नोट में उसने लिखा —“ये लोग मुझे रास्ते से हटा सकते हैं।” हर नोट के पहले तारीख डाली गई है, जिससे यह संकेत मिलता है कि अकील लगातार कुछ समय से मानसिक तनाव में था।

SIT की जांच में सामने आया है कि डायरी के कई हिस्से अकील द्वारा 27 अगस्त को सोशल मीडिया पर डाले गए वीडियो से मिलते हैं। हालांकि कुछ नोट्स में विरोधाभासी बातें भी लिखी गई हैं, जिससे जांच और पेचीदा हो गई है। क्राइम सीन की करीब 7 घंटे की जांच के दौरान SIT और फोरेंसिक टीम को अकील के कमरे से कुछ ऐसे पदार्थ मिले हैं, जिनके बारे में शक है कि वे ड्रग्स से जुड़े हो सकते हैं। सभी सामान को फोरेंसिक लैब भेजा गया है।

हैंडराइटिंग और विसरा की जांच जारी

डायरी की लिखावट की पुष्टि के लिए पुलिस हैंडराइटिंग एक्सपर्ट्स से जांच करवाएगी। इसके लिए अकील की सरकारी फाइलों, परीक्षा कॉपियों, बैंक दस्तावेजों से राइटिंग सैंपल लिए जाएंगे। साथ ही, मौत के कारणों का पता लगाने के लिए विसरा सैंपल दो अलग-अलग लैब में भेजे गए हैं। SIT को अब तक वह मोबाइल फोन नहीं मिला है, जिससे अकील ने वीडियो रिकॉर्ड किया था। जांच टीम को उम्मीद है कि मुस्तफा परिवार के 26 अक्टूबर को पंचकूला लौटने के बाद मोबाइल बरामद हो सकता है।

शनिवार को मलेरकोटला स्थित मुस्तफा परिवार के घर में अकील की आत्मा की शांति के लिए अंतिम दुआ रखी गई। परिवार, स्थानीय नेता और सैकड़ों लोगों ने कुरान की आयतों के साथ उसकी आत्मा की मग़फ़िरत की दुआ मांगी।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila