आढ़ती पर गोली चलाने का मामला,  3 हमलावरों विरुद्ध केस दर्ज

punjabkesari.in Sunday, Oct 16, 2022 - 02:42 PM (IST)

गुरुहरसहाय (मंजीत): पिछले 2 दिनों से गुरुहरसहाय में शरारती अनसरों द्वारा सरेआम गोलियां चलाने की घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है, जिससे विधानसभा क्षेत्र गुरुहरसहाय के लोगों में दहशत का माहौल है। इसी तरह ही बीते दिनों स्विफ्ट कार में सवार लोगों ने जान से मारने की नीयत से आढ़ती पर फायरिंग कर दी। इसी दौरान फायर की आवाज सुनकर लोग इकट्ठे हो गए और हमलावर मौके से फरार होने में सफल रहे। इस संबंध में जानकारी देते हुए गुरुहरसहाय के डी.एस.पी. यदविंदर सिंह बाजवा ने बताया कि पुलिस को दिए बयानों में अजय कुमार वोहा पुुत्र खरोती लाल निवासी अदर्श नगर गुरुहरसहाय ने बताया कि आढ़त की दुकान कर रहा था। उसकी आढ़त की दुकान पर राजविंदर कौर उर्फ रज्जे बाई पत्नी प्रकाश सिंह निवासी चप्पा अडिक्की (ढाणी) 8 वर्षों से फसल लाकर बेचते हैं।  

उन्होंने बताया कि इसी तरह 13 अक्तूबर को राजविंदर कौर उर्फ ​​रज्जे ने ट्रालियां धान मंगवाया था तो 14 अक्तूबर को 8.45 बजे राजविंदर कौर उर्फ रज्जे का पति प्रकाश सिंह उर्फ मिंटू पुत्र प्यारा सिंह निवासी चप्पा अडिक्की और उसके साथ 2 अज्ञात व्यक्ति अपनी कार स्विफट में आए और आते ही प्रकाश सिंह उर्फ मिंटू ने उनसे धान तोलने को कहा और कहा कि वह पंखा लगवाकर धान तोलेंगे। जिसके बाद गस्से में मिंटू उक्त ने पिस्टल निकाल उसके ऊपर तान दी। उसने जमीन पर लेट कर जा बचाई। इस दौरान फायरिंग की आवाज सुनकर आसपास के लोग आते देख प्रकाश सिंह उर्फ मिंटू और उसके साथ आए अज्ञात व्यक्ति मौके से फरार हो गए। डी.एस.पी. गुरुहरसहाय यादविंदर सिंह ने बताया कि पुलिस ने मामले की जांच करके उक्त आरोपियों के खिलाफ आर्म्ज एक्ट के तहत मामला दर्ज करने के बाद गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Recommended News

Related News