पंजाब AAP विधायक गगन मान की पुलिस से झड़प का मामला, चंडीगढ़ कोर्ट में चलेगा केस

punjabkesari.in Sunday, Feb 02, 2025 - 10:12 PM (IST)

चंडीगढ़ : पंजाब आप विधायक और पूर्व मंत्री गगन मान व चंडीगढ़ इकाई के सह प्रभारी डॉ. सन्नी आहलुवालिया, राजविंदर कौर गिल व अर्शदीप सिंह की दिक्कत बढ़ सकती है। पुलिस से झड़प व सरकारी कार्य में रुकावट डालने का मुकदमा चंडीगढ़ डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में चलेगा। IPC की धारा 188,323,332 व 353 के तहत इन नेताओं पर केस चलेगा। इन को आरोपी करार करने की प्रक्रिया हो चुका है। मामले की अगली सुनवाई 4 फरवरी को होगी।


यह मामला चार साल पहले सेक्टर-39 थाना में दर्ज किया गया था। जब 4 अगस्त 2021 को आप पार्टी नेताओं ने सेक्टर-37 स्थित भाजपा दफ्तर को घेरने की कोशिश की थी। पुलिस द्वारा नेताओं को बैरिकेडिंग कर रोका जा रहा था, मगर नेताओं की पुलिस के साथ झड़प हो गई थी, जिसमें काफी पुलिस अधिकारी घायल हुए थे। जिसके बाद अनमोल गगन सहित अन्य नेताओं पर मुकदमा दर्ज हुआ था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

VANSH Sharma

Related News