डंकी लगाकर विदेश जाने वाले पंजाबियों Alert...Jalandhar से हैरान कर देने वाला मामला आया सामने

punjabkesari.in Friday, Jan 10, 2025 - 03:54 PM (IST)

पंजाब डेस्क : पंजाब के जालंधर से ठगी का एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। बता दें कि रूस और यूक्रेन युद्ध फरवरी 2023 से शुरू हुआ जोकि जारी है। इस दौरान कई भारतीय रूस और यूक्रेन युद्ध में फंस गए, जिनमें कई वापस आ गए लेकिन कई अभी वहां फंसे हुए हैं। ट्रैवल एजेंटों द्वारा कई भारतीय नागरिकों को वहां पर जबरदस्ती फंसा दिया। 

बताया जा रहा है कि, रूस और यूक्रेन यूद्ध के दौरान कई भारतीय नागरिकों को जबरदस्ती वहां की आर्मी में भर्ती करवा दिया गया। ऐसा ही एक मामला जालंधर से सामने आया है। जालंधर के जगदीप कुमार द्वारा पुलिस को कुछ ट्रेवल एजेंट के खिलाफ धोखाधड़ी और मानव तस्करी की FIR दर्ज करवाई गई है। उसका आरोप है कि ट्रेवल एजेंट ने उसके भाई मनदीप कुमार को रूस के ट्रेवल के साथ मिलकर जबरदस्ती रूस की आर्मी भर्ती करवाया। इस संबंधी अधिक जानकारी देते हुए पीड़ित जगदीप ने बताया कि अपने भाई को सही सलामत वापस लाने के लिए ट्रेवल एजेंटों को अभी तक 35 से लेकर 40 लाख रुपये दे चुके हैं, लेकिन अभी तक उनका भाई वापस नहीं आया। 

बता दें कि रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध पिछले डेढ़ साल से जारी है। इस दौरान कई भारतीय अभी भी रूस में फंसे हुए हैं। इन भारतीयों के वहां फंसने का कारण ट्रैवल एजेंट ही हैं। इन एजेंटों ने भारतीय नागरिकों को जबरदस्ती रूस की आर्मी में भर्ती करवा दिया हैं। इसी तरह जालंधर के एक मनदीप कुमार ने सोशल मीडिया पर वीडियो देखकर इटली जाने का फैसला लिया। लेकिन रूस और यूक्रेन युद्ध के चलते उसके भाई और उसके साथ के लोगों को पंजाब के फर्जी ट्रैवल एजेंटों द्वारा आर्मेनिया से इटली भेजने की बात हुई। फर्जी ट्रैवल एजेंटों द्वारा उसके भाई और बाकी 10 लोगों से इटली भेजने के नाम पर 7-7 लाख रुपये लिए गए। 

इसके बावजूद जब मनदीप कुमार और कुछ अन्य लोग आर्मेनिया बॉर्डर पार रूस पहुंचते ही वहां 2 दिन रखा और पैसों की डिमांड करनी शुरू कर दी। पैसे न मिलने पर फर्जी ट्रैवल एजेंटों ने वहां के ट्रैवल एजेंटों के साथ मिलकर सभी को जबरदस्ती रूस आर्मी में काम करने के लिए मजबूर कर दिया। पीड़ित जगदीप ने बताया कि उसके भाई मनदीप को ट्रैवल एजेंटों द्वारा धमकी दी जाती थी। वह लोग अब तक अपने भाई को वापस लाने के लिए ट्रैवल एजेंटों को 35-40 लाख रुपये दे चुके हैं, लेकिन अभी तक वह वापस नहीं आया है। जगदीप ने बताया कि उनकी अपने भाई से आखिरी बार बात मार्च 2024 में हुई थी। उक्त पूरे मामले में मनदीप कुमार को वापस लाने के लिए राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और पंजाब के मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर मदद मांगी है। अब वह खुद अपने भाई को ढूंढने के लिए रूस जाएगा। मनदीप के पिता ने का भी रो-रोकर बुरा हाल है। वह भगवान से दुआ करते हैं कि उनका बेटा सही सलामत वापस आ जाए। 

इस मामले को लेकर जालंधर देहात पुलिस के डीएसपी डॉ. शीतल सिंह ने बताया कि थाना गोराया में जगदीप कुमार के भाई के रूस में फंसने का मामला दर्ज करवाया था। पुलिस ने कहा कि मनदीप को गलत तरीके से विदेश भेजा गया। पुलिस ने 8 लोगों के खिलाफा मामला दर्ज कर लिया है, जिनमें से 2 विदेशी ट्रैवल एजेंट भी शामिल हैं, इन आरोपियों में से 2 को गिरफ्तार कर लिया है। डीएसपी ने चौंकाने वाला खुलासा करते हुए कहा कि अमृतसर पुलिस ने श्रीलंका के लोगों की किडनैपिंग के मामले में 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, उनमें से एक आरोपी अंकित डोंकर है, जिसे प्रोडक्शन वारंट में लाया जाएगा। बाकी आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News