Jalandhar West में चोरों का आतंक, सैलून के ताले तोड़कर दिया घटना को अंजाम
punjabkesari.in Thursday, Jan 15, 2026 - 03:52 PM (IST)
जालंधर (पंकज/कुंदन): शहर के वेस्ट क्षेत्र में झगड़े और चोरी की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। ताजा मामला मॉडल हाउस के न्यू करतार नगर इलाके का है, जहां एक सैलून में चोरी की वारदात हुई। सैलून संचालक सलीम ने बताया कि सुबह उन्हें फोन पर सूचना मिली कि उनकी दुकान के शटर के ताले टूटे हुए हैं।
सूचना मिलने के बाद जब वह दुकान पर पहुंचे तो देखा कि चोर रात के समय शटर का ताला तोड़कर अंदर घुस आए थे। चोर दुकान से करीब 3500 रुपये नकदी और सैलून में इस्तेमाल होने वाली एक मशीन चोरी कर ले गए। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की भी पड़ताल कर रही है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

