Punjab : रिश्वत केस में इस जज पर टिकी CBI की नजर, बढ़ सकती हैं मुश्किलें

punjabkesari.in Wednesday, Oct 01, 2025 - 10:51 AM (IST)

बठिंडा/चंडीगढ़: तलाक केस में पक्ष में फैसला करवाने के एवज में 30 लाख रुपए की रिश्वत मांगने के सनसनीखेज मामले में अब जांच की आंच बठिंडा कोर्ट के एक जज तक पहुंच चुकी है। चंडीगढ़ सीबीआई की टीम ने इस मामले में जज से बंद कमरे में घंटों पूछताछ की है। जज का नाम एडवोकेट जतिन सलवान और एक दलाल द्वारा रिश्वत मांगते हुए लिया गया था।

सूत्रों के अनुसार, सीबीआई टीम ने हाईकोर्ट की अनुमति के बाद बठिंडा पहुंचकर जज से करीब तीन घंटे पूछताछ की। इस दौरान जज से 20 से ज्यादा सवाल किए गए। हालांकि, जज ने खुद पर लगे सभी आरोपों से इनकार करते हुए कहा कि उन्हें किसी भी रिश्वत की मांग की जानकारी नहीं है। CBI ने पूछताछ के दौरान उस ऑडियो रिकॉर्डिंग का भी हवाला दिया जिसमें वकील और दलाल, जज का नाम लेकर 30 लाख की डील तय करने की बात कर रहे हैं। माना जा रहा है कि पूछताछ के आधार पर CBI चार्जशीट में जज का नाम भी शामिल कर सकती है।

इस मामले में मुख्य आरोपी एडवोकेट जतिन सलवान ने पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट में जमानत याचिका दायर की है। 30 सितंबर को हुई सुनवाई में हाईकोर्ट ने सीबीआई से केस की स्टेटस रिपोर्ट मांगी और जज से पूछताछ पर सवाल उठाया। CBI ने जवाब दिया कि पूछताछ हो चुकी है और जांच जारी है। अदालत ने चार्जशीट 13 अक्टूबर तक दाखिल करने के निर्देश दिए हैं। अब जमानत पर फैसला चार्जशीट के बाद होगा।

जानिए मामला क्या है  

फिरोजपुर निवासी हरसिमरनजीत सिंह ने शिकायत दी कि उनकी कजिन संदीप कौर का तलाक केस बठिंडा कोर्ट में लंबित है। इस केस में एडवोकेट जतिन सलवान ने 30 लाख रुपए की रिश्वत मांगी, दावा किया कि पैसे देने से जज फैसला लड़की के पक्ष में कर देंगे। हरसिमरनजीत ने सी.बी.आई. को शिकायत दी, जिसके बाद 14 अगस्त को सी.बी.आई. ने कार्रवाई करते हुए 5 लाख की पहली किस्त लेते समय जतिन सलवान और दलाल सतनाम सिंह को गिरफ्तार किया। पूछताछ और रिकॉर्डिंग के आधार पर अब जज भी जांच के घेरे में हैं। हाईकोर्ट की अनुमति से बंद कमरे में पूछताछ की गई। हालांकि, जज ने सभी आरोपों से इनकार किया है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News