CBI ने ट्रैप लगाकर उठा लिया चंडीगढ़ पुलिस का ASI, हैरान कर देगा पूरा मामला
punjabkesari.in Wednesday, Mar 12, 2025 - 02:43 PM (IST)

चंडीगढ़ (सुशील): डी.जी.पी. सुरिंदर सिंह यादव चंडीगढ़ पुलिस से भ्रष्टाचार खत्म करना चाहते हैं, लेकिन पुलिसकर्मी रिश्वत लेने से बाज नहीं आ रहे हैं। सी.बी.आई. ने मंगलवार को सेक्टर-43 बस स्टैंड चौकी पर तैनात ए.एस.आई. शेर सिंह और बिचौलिए को 4500 रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार बिचौलिए की पहचान रिंकू निवासी कजहेड़ी के रूप में हुई है। जांच में पता चला कि बिचौलिए ने जबरदस्ती ए.एस.आई. को पैसे पकड़ाए थे। सी.बी.आई. को मिली दविंदर संधू की शिकायत पर ए.एस.आई. शेर सिंह और कजहेड़ी निवासी बिचौलिए रिंकू के खिलाफ भ्रष्टाचार की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।
जिला अदालत के आदेश पर सेक्टर 36 थाना पुलिस ने दविंदर संधू के खिलाफ चेक पर जाली हस्ताक्षर करने का मामला दर्ज किया था। मामले की जांच सेक्टर-43 चौकी पर तैनात ए.एस.आई. शेर सिंह को दी थी। ए.एस.आई. ने मामले की जांच की तो दविंदर संधू की भूमिका संदिग्ध पाई गई। मामले को निपटाने के लिए दविंदर संधू ने कजहेड़ी निवासी रिंकू से संपर्क किया। रिंकू ने तुरंत ए.एस.आई. शेर सिंह के साथ मामले संबंधी बात की।
आरोप यह है कि ए.एस.आई. ने मामले को निपटाने के लिए रिश्वत की मांग की थी। रिश्वत का पैसा लेने के लिए ए.एस.आई. ने मंगलवार शाम को रिंकू को सेक्टर 43 स्थित बस स्टैंड पर बुलाया। इस बीच, शिकायतकर्ता ने सी.बी.आई. के साथ सम्पर्क किया। दविंदर संधू ने कहा कि वह रिश्वत की रकम नहीं देना चाहते थे। सी.बी.आई. ने बस स्टैंड चौकी पर ट्रैप बिछाया। संधू ने बिचौलिए रिंकू को 4500 रुपये दिए। रिंकू ने रुपए ए.एस.आई. शेर सिंह को दिए तो सी.बी.आई. ने उस समय दोनों को गिरफ्तार कर लिया।
सुबह 8 बजे से ही पुलिस के पास थी ट्रैप की चर्चा
सी.बी.आई. द्वारा जाल बिछाए जाने की सूचना सुबह ही चंडीगढ़ पुलिस के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों तक पहुंच गई थी। दोपहर तक सी.बी.आई. का ट्रैप कामयाब न होने पर मुलाजिमों ने सोचा की ट्रैप फेल हो गया है। करीब 5 बजे सी.बी.आई. ने ट्रैप लगाकर ए.एस.आई. शेर सिंह व बिचौलिए रिंकू को गिरफ्तार कर लिया।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here