चंडीगढ़ की सस्ती शराब को ऐसे किया जा रहा Punjab में सप्लाई, हैरानीजनक मामले आए सामने

punjabkesari.in Tuesday, May 27, 2025 - 04:15 PM (IST)

पंजाब डेस्क : चंडीगढ़ की सस्ती शराब की बिक्री को लेकर बेहद ही हैरानीजनक मामला सामने आया है। पंजाब के मुकाबले चंडीगढ़ में शराब सस्ती है लेकिन कुछ इसमें मोटा मुनाफ कमाने के चक्कर में चंडीगढ़ शराब की पंजाब में तस्करी कर रहे है। इस तरह से पंजाब के राजस्व को भारी नुकसान हो रही है, जिसके चलते चंडीगढ़ प्रशासन से इस तरफ ध्यान देने की बात कही गई है।

गौरतलब है कि, ये पूरा एक रणनीति के तहत हो रहा है। मिली जानकारी के अनुसार चंडीगढ़ से पंजाब में शराब तस्करी के चलते पंजाब सरकार ने चंडीगढ़ प्रशासन को एक पत्र लिखा है। जोकि पंजाब आबकारी विभाग के कमिश्नर द्वारा लिखा गया है। इसमें कहा गया है कि, चंडीगढ़ से पंजाब में शराब तस्करी के मामले बढ़ गए हैं, वहीं अगर पिछले महीने की बात करें तो 35 से ज्यादा मामले सामने आए हैं। 

विभाग द्वारा लिए पत्र में ये भी कहा गया है कि, चंडीगढ़ से आई 44 शराब की पेटियां जब्त की गई हैं, जिन पर ट्रैक एंड ट्रेस का होलोग्राम मिटाया गया है। बताया जा रहा है कि, पहले भी ऐसे कई मामले यूटी प्रशासन को भेजे गए है लेकिन कोई एक्शन नहीं हुआ। उलटा शराब तस्करी के मामले बढ़ रहे हैं। पंजाब आबकारी विभाग एक्शन मोड में है, इसी चलते विभाग ने चंडीगढ़ प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की है।

पंजाब में ऐसी पहुंचाती है शराब

बता दें कि, पंजाब में शराब भेजने के लिए मोटरसाइकिल, ट्रक व कार जैसे वाहनों के साथ-साथ एम्बुलेंस व ट्रेनों का भी इस्तेमाल किया जाता है। कई दूध के डिब्बो में तो कभी पानी के बोतलों में छिपाकर चंडीगढ़ से शराब पंजाब में भेजी जाती है। 

विभाग का कहना है कि पंजाब में अगर कोई बिना परमिट के चंडीगढ़ सहित अन्य बाहरी राज्य से शराब बेचता हुआ पकड़ा जाता है तो उस पर सख्त एक्शन होता है। पकड़े गए व्यक्ति पर 50 हजार से 2 लाख तक जुर्माना तक हो सकता है। यही नहीं 3 महीने से लेकर 3 साल तक कैद भी हो सकती है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News