इस दिन घोषित हो सकता है CBSE 12वीं का रिजल्ट

punjabkesari.in Thursday, Jul 29, 2021 - 07:15 PM (IST)

लुधियाना (विक्की): पिछले काफी दिनों से अपने रिज़ल्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे 12वीं के स्टूडेंट्स के लिए राहत की खबर है कि सीबीएसई की और से शुक्रवार को परिणाम घोषित किया जा रहा है। सूत्रों के मुताबिक 30 जुलाई को दोपहर 12 बजे तक परिणाम आएगा। हालांकि बोर्ड ने इस बारे कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है लेकिन पता चला है कि केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान कुछ ही समय में कल रिज़ल्ट होने की आधिकारिक घोषणा करेंगे। 

वहीं 10वीं का परिणाम 4 या 5 अगस्त को घोषित किया जा सकता है। सूत्र बताते हैं कि जिन स्कूलों के रिजल्ट में बोर्ड को खामी मिली उसका रिज़ल्ट रोका जा रहा है। इसमें सुधार करके अगले फेस में इन स्कूलों के स्टूडेंट्स का रिजल्ट निकाला जाएगा। इसी के साथ ये भी जानकारी मिली है कि पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड का रिजल्ट 30 जुलाई को करने का ऐलान किया गया है।

पंजाब और अपने शहर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tania pathak

Recommended News

Related News