भारी लीड से AAP आगे: सुशील कुमार रिंकू के घर मनाया जा रहा जश्न, भावुक हुई मां ने कही ये बात
punjabkesari.in Saturday, May 13, 2023 - 11:06 AM (IST)

जालंधर: जालंधर लोकसभा उपचुनाव को लेकर आखिरकार आज परिणाम की घड़ी आ गई है और वोटों की गिनती लगातार जारी है। इस दौरान 'आप' जीत की तरफ बढ़ रही है। भारी लीड से आग चल रहे सुशील कुमार रिंकू की माता इस दौरान काफी भावुक नजर आए और उन्होंने कहा कि रिंकू आते ही अपने पिता का आर्शीवाद लेंगे।
इस मौके पर उनके घर के अंदर व बाहर काफी खुशी की माहौल देखने को मिला रहा है। उनके घर में शादी के जैसे माहौल देखने को मिल रहा लोग भांगड़ा डाल रहे, नाच-गा रहे हैं। सुशील कुमार की रिंकू की बहन भी इस दौरान काफी खुश नजर आई है। गौरतलब है कि AAP के सुशील कुमार रिंकू 32, 305 मतों से आगे चल रहे हैं।