Punjab में जन्माष्टमी की धूम... मंदिरों में सुबह से लगी लंबी लाइनें, जानें क्या है मुहूर्त

punjabkesari.in Saturday, Aug 16, 2025 - 01:21 PM (IST)

पंजाब डेस्क: आज पूरे देश भर में श्री कृष्ण जन्मोत्सव धूमधाम और हर्षोल्लास से मनाया जा रहा है। वहीं पंजाब में भी मंदिरों में धूम लगी हुई है। सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ देखने को मिल रही है। लोग कृष्ण जन्माष्टमी पर सजे हुए मंदिरों को देखने के लिए पहुंच रहे हैं। जहां सभी मंदिरों को सुंदर लाइटों से सजाया गया है वहीं सभी भक्त कृष्ण लल्ला को झूला झुलाने की इच्छुक हैं। वहीं पंजाब अमृतसर से कुछ आकर्षित तस्वीरें सामने आई हैं। ये तस्वीरें जिले के दुर्ग्याना मंदिर से आई हैं, जिसे खूबसूरत लाइटों से सजाया गया है। इसके कई जिलों से खूबसूरत तस्वीरें सामने आई रही हैं। 

PunjabKesari

जन्माष्टमी का मुहूर्त: 

आपको बता दें कि, पंडितों के अनुसार इस वर्ष कृष्ण जन्माष्टमी का आरंभ 15 अगस्त की रात 11:50 मिनट से हो चुका है, जबकि इसका समापन 16 अगस्त की रात 9:35 मिनट पर होगा। जिसके चलते आज रात मंदिरों में भजन संध्या का आयोजन किया जा रहा है।  

PunjabKesari

भगवान श्रीकृष्ण के जन्मदिन पर व्रत रखना अत्याधिक शुभ माना जाता है। इस दिन लड्डू गोपाल को गंगाजल से स्नान कराकर उन्हें सुंदर कपड़े पहनाए जाते हैं और  फिर मोर पंख और भोग लगाकर उनकी पूजा की जाती है। वहीं अगर आपको कोई मंत्र या पाठ नहीं आता है तो आप सिर्फ “हरे कृष्णा हरे राम” का जप कर सकते है। भगवान श्री कृष्ण का जन्म रात 12 बजे हुआ था। इसलिए लोग रात तक मंदिरों में रहते है। भगवान का कीर्तन होता है। पूरा रात मंदिर खुले रहते हैं। इस दिन लोग अपने बच्चों कृष्ण और राधा रानी के रूप में तैयार करके मंदिरों में लेकर आते हैं।

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News