राज्यों को तीन महीने का विशेष वित्तीय पैकेज दे केंद्र- कैप्टन अमरिंदर सिंह

punjabkesari.in Wednesday, Apr 22, 2020 - 11:25 AM (IST)

पंजाब : कोरोना वायरस के कारण पहले ही देश की अर्थव्यवस्था सुस्त चल रही है। ऐसे में पंजाब में भी कर्फ्यू के चलते सभी व्यापार बंद पड़े है। इसी कारण बिगड़ी राज्यों की अर्थ व्यवस्था को सुधारने के लिए मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने केन्द्र सरकार को त्रिस्तरीय नीति अपनाने की सलाह दी है।

अक्टूबर तक का समय भी दिया जाए 
मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिख कर राज्यों के लिए तीन महीने का विशेष वित्तीय पैकेज की मांग की है। इस पैकेज को विशेष कोविड-19 राजस्व अनुदान के तहत एडजस्ट कर दिया जाए। इसी के साथ 15वें वित्त आयोग को अपनी अंतिम रिपोर्ट दायर करने के लिए अक्टूबर 2021 तक का समय दिया जाए। लॉकडाउन के कारण राजस्व में कमी और स्वास्थ्य सेवाओं व राहत कार्याे में खर्च बढ़ गया है। कुछ महीने का समय बढ़ाने से आयोग वृद्धि दर का वास्तविक आकलन कर पाएगा। गौरतलब है कि पंजाब सरकार ने केंद्र से शराब के ठेकों को भी नियमित समय के लिए खोलने की इज़ाज़त मांगी है ताकि राज्य पर छाए मंदी के बादलों को हटाया जा सके।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

Riya bawa

Recommended News

Related News