सेंट्रल जेल का हेड कांस्टेबल गिरफ्तार, हैरान कर देगा पूरा मामला
punjabkesari.in Friday, Nov 21, 2025 - 05:37 PM (IST)
कपूरथला (महाजन, भूषण, मल्होत्रा): सेंट्रल जेल के हैड कांस्टेबल को गिरफ्तार करने का मामला सामने आया है। सेंट्रेल जेल जालंधर और कपूरथला में चलाए जा रहे चेकिंग ऑपरेशन के दौरान IRB में तैनात एक हेड कांस्टेबल को पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान भारी मात्रा में ड्रग्स के साथ गिरफ्तार किया। आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर पूछताछ तेज कर दी गई है।
जानकारी के मुताबिक, ADGP जेल अरुणपाल सिंह के आदेश पर राज्य भर की जेलों में चलाए जा रहे स्पेशल चेकिंग ऑपरेशन के तहत कल सेंट्रल जेल जालंधर और कपूरथला में CRPF और जेल पुलिस ने ज्वाइंट चेकिंग ऑपरेशन चलाया। इसी दौरान जेल में तैनात 7 IRB के हेड कांस्टेबल दलविंदर सिंह पुत्र हरदीप सिंह, निवासी गांव बुधोवाल खुर्द, थाना फतेहगढ़ चूड़ियां, जिला गुरदासपुर की तलाशी ली गई तो उसके पास से 15.20 ग्राम काले रंग का नशीला पदार्थ, 30.20 ग्राम सफेद रंग का नशीला पदार्थ और 70 ग्राम तंबाकू बरामद हुआ। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया और उसे थाना कोटवाली पुलिस के हवाले कर दिया गया।
जब इस बारे में कोटवाली पुलिस थाने के SHO इंस्पेक्टर बलविंदर सिंह से संपर्क किया गया तो उन्होंने बताया कि आरोपी हेड कांस्टेबल का एक दिन का पुलिस रिमांड मिल गया है। पुलिस रिमांड के दौरान आरोपी से ड्रग्स सप्लाई करने वालों के बारे में पूछताछ की जाएगी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

