चड्ढा शूगर मिल की खुली सील ,जल्द होगी चालू

punjabkesari.in Sunday, Dec 09, 2018 - 04:20 PM (IST)

गुरदासपुरःविवादों में रही चड्डा शूगर मिल कीडी अफगाना एक बार फिर से चालू हो गई है। पंजाब प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड की तरफ से लगाई गई सील को पंजाब सरकार ने खोल दिया है। जानकारी के अनुसार 12 दिसम्बर से मिल में गन्ने की पिडाई का काम शुरू हो जाएगा।

मिल के मुताबिक किसानों को पेमैंट पहले की तरह की जाएगी,जबकि सरकार अपने हिस्से के 25 रुपए सीधे किसानों के खाते में डालेगी। मिल शुरू होने से होशियारपुर तथा गुरदासपुर के किसानों कोकाफी लाभ होगा। उल्लेखनीय है कि मिल द्वारा फैक्टरी का सीरा ब्यास दरिया में फैंकने के कारण उसका पानी जहरीला हो गया था।  इस कारण अनगिणत  मछलियों की मौत हो गई थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Recommended News

Related News