Punjab: बंद हो गए शहर आने-जाने वाले रास्ते, मुश्किल में फंसे लोग, मची हाहाकार

punjabkesari.in Monday, Aug 25, 2025 - 04:48 PM (IST)

पंजाब डेस्कः पंजाब-हिमाचल में हो रही मूसलाधार बारिश से जिले विभिन्न हिस्सों में भारी नुकसान हुआ है। जम्मू-कश्मीर को रेलमार्ग से पूरे देश से जोड़ने वाला चक्की दरिया पर बना रेलवे पुल अब खतरे में दिखाई दे रहा है। पठानकोट आने-जाने वाले दोनों रास्ते बंद नैश्नल हाईवे और चक्की दरिया पुल बंद से लोगों में हाहाकार मच गई है। 

चक्की दरिया के तेज बहाव के कारण पुल के नीचे से लगातार मिट्टी खिसक रही है। मिट्टी खिसकने के कारण पुल से आवागमन बंद कर दिया गया है। इसी को देखते हुए पठानकोट प्रशासन ने चक्की दरिया पर बने नए पुल को बंद कर दिया है, जिसकी वजह से आने-जाने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। 

वहीं प्रशासन द्वारा लोगों से अपील की जा रही है कि मुकेरिया से गुरदासपुर जाने वाले लोग पठानकोट की तरफ ना आए। ऐसे में जम्मू जाने वाले  मुकेरिया से गुरदासपुर और यहां से जम्मू जाएं। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह पुल जम्मू-कश्मीर से कन्याकुमारी तक देश को जोड़ने वाला एकमात्र पुल है और इसके नीचे से लगातार मिट्टी खिसक रही है। प्रशासन को तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए ताकि कोई बड़ा हादसा न हो। सुरक्षा में तैनात अधिकारियों का कहना है कि दरिया में पानी बढ़ जाने के कारण पुल के नीचे से मिट्टी खिसक रही है। इस वजह से पुल पर लोगों का आवागमन रोक दिया गया है और रेलवे अधिकारी इसकी स्थिति पर लगातार निगरानी कर रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News