ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों के घर पहुंचेगा चालान
punjabkesari.in Friday, Aug 27, 2021 - 06:56 PM (IST)

मोहाली (प्रदीप): आधुनिकरण की तरफ एक कदम और बढ़ाते हुए मोहाली ट्रैफिक पुलिस ने नियमों का उल्लंघन करने वालों को उनके घरों में चालान भेजने का नया रास्ता निकाला है।
जानकारी देते हुए जिला एस.पी. (ट्रैफ़िक) गुरजोत सिंह ने बताया कि सीनियर पुलिस कैप्टन एस.एस. नगर सतेन्द्र सिंह की निगरानी के अंतर्गत मोहाली ट्रैफ़िक पुलिस ने नियमों का उल्लंघन करने वालों के लिए व्यापक योजना तैयार की है।
सीसीटीवी कैमरों के द्वारा ट्रैफ़िक नियमों का उल्लंघन करने वालों को पकड़े जाने के बाद चालान की रसीदें उनके घर के पते पर भेजी जाएंगी। उन्होंने बताया कि 1 अगस्त 2021 से अब तक सी.सी.टी.वी. की मदद से ज़िला ऐस.ए.ऐस. नगर के शहरी क्षेत्रों में घर-घर जा कर कुल 104 ट्रैफ़िक चालान जारी किए गए हैं।