Chandigarh Airport पर उड़ाने शुरू होने को लेकर बड़ी Update, ध्यान दें यात्री

punjabkesari.in Monday, May 12, 2025 - 02:19 PM (IST)

चंडीगढ़: शहीद भगत सिंह अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उड़ानें फिर से शुरू होने को लेकर नया अपडेट सामने आया है। हवाई अड्डे से उड़ानें पुनः शुरू हो गई हैं। जानकारी के अनुसार,चंडीगढ़ के शहीद भगत सिंह अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट से उड़ान सेवाएं 12 मई सुबह 10.30 बजे से फिर से शुरू हो गई हैं।

PunjabKesari

हवाई अड्डा अथॉरिटी द्वारा  यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे अपडेट की समय-सारिणी के लिए अपनी-अपनी एयरलाइन्स से संपर्क करें। उल्लेखनीय है कि 'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद हवाई अड्डे से घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों का परिचालन बंद कर दिया गया था।

अब करीब 7 दिन बाद स्थिति सामान्य हो गई है। हवाई अड्डे से प्रतिदिन लगभग 50 घरेलू और 2 अंतर्राष्ट्रीय उड़ानें संचालित होती हैं। इन उड़ानों से यात्रियों की संख्या में भी वृद्धि हुई है। अगर आंकड़ों की बात करें तो रोजाना करीब 15 हजार यात्री आ रहे हैं, जिनमें अंतरराष्ट्रीय यात्री भी शामिल हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News