CREA की चौंकाने वाली रिपोर्ट, देश में दूसरे नंबर पर आया Chandigarh, चिंता में लोग
punjabkesari.in Thursday, Nov 27, 2025 - 04:22 PM (IST)
पंजाब डेस्क : देश में एयर पॉल्यूशन की खराब हालत को दिखाते हुए, सेंटर फॉर रिसर्च ऑन एनर्जी एंड क्लीन एयर (CREA) की रिपोर्ट ने चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, मॉनसून को छोड़कर हर मौसम में पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ समेत कई राज्यों में एयर क्वालिटी तय मानकों से ज़्यादा प्रदूषित रही है।
पंजाब और चंडीगढ़ में हालात बेहद खराब
CREA की रिपोर्ट के मुताबिक, देश के 749 जिलों में से 447 (लगभग प्रतिशत) जिले नेशनल एवरेज PM2.5 स्टैंडर्ड (40 μg/m³) को पूरा करने में फेल रहे हैं। दिल्ली सबसे ज़्यादा प्रदूषित है, उसके बाद चंडीगढ़, पंजाब और हरियाणा हैं।
चंडीगढ़ देश में दूसरे नंबर पर रहा, जहां PM2.5 लेवल 101 μg/m³ रिकॉर्ड किया गया।
हरियाणा तीसरे नंबर (63 μg/m³) पर रहा। पंजाब 6वें नंबर पर रहा, जहां PM2.5 का लेवल 59 μg/m³ पाया गया। यह प्रदूषण सिर्फ़ राजधानी तक ही सीमित नहीं है। रिपोर्ट के मुताबिक, देश के 82 प्रतिशत ज़िलों में प्रदूषण नॉर्म्स से ज़्यादा दर्ज किया गया है। प्रदूषण की वजह से लोग बीमार पड़ रहे हैं। प्रदूषण का सेहत पर गंभीर असर पड़ रहा है। इस रिपोर्ट में पंजाब, चंडीगढ़, हरियाणा, मेघालय, हिमाचल प्रदेश और त्रिपुरा समेत कई इलाकों में प्रदूषण की लगातार और साल भर की समस्या को हाईलाइट किया गया है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

