Chandigarh : पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते 11 नेताओं पर कांग्रेस की बड़ी कार्रवाई

punjabkesari.in Monday, Jun 03, 2024 - 05:31 PM (IST)

चंडीगढ़ : लोकसभा चुनावों के खत्म होते ही चंडीगढ़ में कांग्रेस ने बड़ा एक्शन लेते हुए 6 नेताओं को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया है, जबकि 5 नेताओं को उनके पदों से हटा दिया गया है। दरअसल पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते 6 नेताओं को 6 साल के लिए पार्टी से बाहर कर दिया है, जबकि 5 नेताओं को तत्काल प्रभाव से उनके पदों से हटा दिया गया है। जिन नेताओं को निष्कासित किया गया है, उनमें कांग्रेस की पूर्व महिला अध्यक्ष दीपा दूबे सहित प्रदेश के उपाध्यक्ष अनवर उल हक, जिलाध्यक्ष रवि ठाकुर, सचिव साहुल दूबे और अभिषेक शर्मा के नाम शामिल हैं। जबकि जिन नेताओं को पदों से हटाया गया है, उनमें पूर्व मेयर हरफूल चंद कल्याण, महासचिव विनोद शर्मा, सचिव मनोज गर्ग, प्रवक्ता सतीश कैंथ व हाकम सरहदी के नाम शामिल हैं। 

जिक्रयोग्य है कि उक्त नेताओं पर लोकसभा चुनाव के दौरान पार्टी के खिलाफ काम करने के आरोप लगे थे जिसके बाद इनकी शिकायत हाईकमान को की गई तथा अब हाईकमान ने बड़ा एक्शन लेते हुए कुछ नेताओं को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया है तथा कुछ को उनके पदों से हटाया गया है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News