लोगों के लिए खतरे की घंटी! कड़ाके की ठंड के बीच खड़ी हुई बड़ी मुसीबत

punjabkesari.in Tuesday, Dec 17, 2024 - 01:33 PM (IST)

चंडीगढ़: पिछले महीने दो हफ्ते तक अप्रत्याशित प्रदूषण झेलने के बाद बढ़ती ठंड के बीच चंडीगढ़ एक बार फिर प्रदूषण में घिर गया है। रविवार रात कुछ हिस्सों में कुछ घंटों के लिए प्रदूषण का स्तर 400 पार कर गया। पूरी रात भी प्रदूषण का स्तर 300 से 400 के बीच बेहद खराब स्तर पर रहा। सोमवार को दिन में प्रदूषण का स्तर 300 से नीचे आने के बाद रात 9 बजे के बाद फिर सैक्टर-22 में 399 और 53 के आसपास 395 को छू चुका था। इससे पहले सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड द्वारा देशभर के प्रमुख शहरों के सोमवार के एयर क्वालिटी इंडेक्स (ए.क्यू.आई.) भी 288 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर के खराब स्तर पर रहा।

अनुकूल मौसम ने खराब की हवा 
विशेषज्ञों की मानें तो इन दिनों चल रही उत्तर पश्विम हवाओं के साथ बद्दी के इंडस्ट्रियल एरिया के प्रदूषण ने एक बार फिर चंडीगढ़ को भी चपेट में ले लिया। रात में लगातार गिरता तापमान भी प्रदूषण को ज्यादा देर तक शहर के ऊपर टिकने के लिए परिस्थितियां तैयार कर रहा है। विशेषज्ञों की मानें तो चंडीगढ़ में इन दिनों प्रदूषण का स्तर इतना खराब होना चिंता की बात है, क्योंकि पंजाब-हरियाणा में इन दिनों कहीं पराली नहीं चल रही है। पंजाब के सभी शहरों में ए.क्यू.आई. 200 से नीचे चल रहा है। इसलिए चंडीगढ़ में फिर प्रदूषण का स्तर बढ़ने की वजह साथ लगते बद्दी एरिया का प्रदूषण और मौसम का मौजूदा मिजाज है। बद्दी में रविवार रात प्रदूषण का स्तर 300 के ऊपर खराब स्तर पर था। इन दिनों हवाएं उत्तर से पश्चिम की हवाएं की तरफ चलने से हवाएं बद्दी का प्रदूषण चंडीगढ़ तक लाईं। रात के वक्त तापमान में कमी की वजह से हवा में हैवी पार्टिकल ने प्रदूषण का स्तर बढ़ा दिया। यही वजह है कि रात और सुबह में जितनी देर तापमान 15 डिग्री से कम रहा तो प्रदूषण का स्तर 400 तक भी चला गया। दिन में 12 बजे के तापमान 20 डिग्री से ऊपर गया तो हैवी पार्टिकल ऊपर जाने से प्रदूषण का स्तर 200 से नीचे आ गया।

अभी भी शिमला से 6 डिग्री ठंडी हैं चंडीगढ़ की रातें
मौसम का मिजाज देखें तो चंडीगढ़ में अभी भी रातों में तापमान 5 डिग्री से कम चल रहा है। रविवार रात को चंडीगढ़ का न्यूनतम तापमान 4.6 डिग्री रहा जोकि शिमला से 6.6 डिग्री कम था। शिमला का न्यूनतम तापमान 10.9 डिग्री था। हालांकि दिन का 26 डिग्री तक जाने से टैंड और प्रदूषण से राहत मिली। आने वाले दिनों में भी दिन का तापमान 22 से 25 डिग्री तक रहने की संभावना है लेकिन 18 दिसम्बर के बाद दिन के तापमान में गिरावट की संभावना है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News