Chandigarh रेलवे स्टेशन से जुड़ी अहम खबर, यात्रियों को मिली बड़ी सुविधा

punjabkesari.in Tuesday, Sep 16, 2025 - 12:02 PM (IST)

चंडीगढ़ : रेल यात्रियों के लिए राहत भरी खबर सामने आई है। रेलवे स्टेशन पर अब यात्रियों को प्लेटफॉर्म पर लगने वाली भीड़ से राहत मिलेगी। रेलवे ने एक बड़ा कॉनकोर्स एरिया तैयार किया है, जहां यात्री ट्रेन का इंतजार कर सकेंगे। इससे प्लेटफॉर्म पर भीड़ कम होगी और यात्रियों को सुरक्षित यात्रा की सुविधा मिलेगी। रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर होने वाली भीड़ को ध्यान में रखते हुए कॉनकोर्स एरिया बनाया जा रहा है। यात्री कॉनकोर्स में ट्रेन का इंतज़ार कर सकेंगे। इससे प्लेटफॉर्म पर भीड़भाड़ नहीं होगी। 

चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन पर दोनों इमारतों के बीच लगभग 72 गुणा 82 मीटर का एरिया बनाया गया है। इसकी फिनिशिंग का काम चल रहा है। अधिकारियों का कहना है कि कॉनकोर्स एरिया में एक साथ 8 से 10 हज़ार यात्री आ सकते हैं। इस एरिया को बनाने का मुख्य उद्देश्य यह है कि जिस यात्री की ट्रेन प्लेटफॉर्म पर आ रही है, वही यात्री प्लेटफॉर्म पर जाएगा। ऐसे में यात्रियों को भीड़ से राहत मिलेगी और उनका सामान चोरी होने की संभावना कम होगी।

प्लेटफॉर्म के रास्ते में लगेंगे बूम बैरियर

हालांकि, अधिकारियों का कहना है कि केवल प्लेटफॉर्म नंबर 1 और 6 के यात्री ही टिकट लेकर कॉनकोर्स एरिया में जाने के बजाय प्लेटफॉर्म पर जा सकेंगे। कॉनकोर्स एरिया में प्रतीक्षा कर रहे यात्री बिना टिकट के प्लेटफॉर्म पर नहीं जा सकेंगे। अधिकारी ने बताया कि यात्री के पास ट्रेन का टिकट या प्लेटफॉर्म टिकट होना चाहिए, उसके बाद ही वह प्लेटफॉर्म पर प्रवेश कर सकेगा, क्योंकि कॉनकोर्स पर प्लेटफॉर्म के रास्ते में बूम बैरियर लगाया जाएगा। टिकट स्कैन करने पर यह खुल जाएगा। ऐसे में अब कोई भी व्यक्ति बिना टिकट के प्लेटफॉर्म पर नहीं जा सकेगा। इतना ही नहीं, जिन यात्रियों के परिवार के सदस्य रेलवे स्टेशन जाते हैं, उन्हें प्लेटफॉर्म टिकट लेना जरूरी होगा, अन्यथा वे कॉनकोर्स एरिया से आगे नहीं जा सकेंगे।

सीधे प्लेटफॉर्म पर जाने की सुविधा

चंडीगढ़ से प्लेटफॉर्म नंबर 1 और पंचकूला से प्लेटफॉर्म नंबर 2 पर जाने वाले यात्रियों को कॉनकोर्स जाने की अनुमति नहीं होगी, लेकिन इसके बाद भी उन्हें प्लेटफ़ॉर्म तक पहुंचने के लिए बूम बैरियर से होकर गुजरना होगा। रेलवे ने प्लेटफॉर्म नंबर 1 और 6 के दोनों ओर नीचे वेटिंग एरिया भी बनाया है, ताकि यात्री वहां बैठकर ट्रेन का इंतजार कर सकें।

इस कारण लिया फैसला

त्योहारों और गर्मी की छुट्टियों के दौरान ट्रेनों में भीड़भाड़ को ध्यान में रखते हुए यात्रियों के प्लेटफ़ॉर्म पर जाने पर रोक लगा दी गई है। इस साल दिल्ली रेलवे स्टेशन पर प्लेटफॉर्म पर मची भगदड़ में कई लोग घायल हो गए थे। इसलिए, ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए रेलवे ने यह फैसला लिया है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News