चंडीगढ़ में बिगड़े हालात, फिर खुले सुखना के फ्लड गेट, नए आदेश जारी
punjabkesari.in Wednesday, Sep 03, 2025 - 01:53 PM (IST)

चंडीगढ़: चंडीगढ़ में लगातार हो रही भारी बारिश के कारण सुखना झील का जलस्तर फिर बढ़ गया है और पानी खतरे के निशान से ऊपर पहुंच गया है। इसके बाद पूरे शहर में हालात बिगड़ गए हैं। इसके चलते बुधवार सुबह 7 बजे सुखना लेक के फ्लड गेट खोल दिए गए। इसके बाद सेक्टर-26 स्थित बापू धाम के पुल को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है। शहर के लोगों से इस रास्ते से न आने की अपील करते हुए वैकल्पिक रास्ते अपनाने की सलाह दी गई है।
इसके अलावा डिप्टी कमिश्नर निशात कुमार यादव ने नालों, झीलों, तालाबों, नदियों और अन्य जल स्रोत में प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया है। वहीं पालतू जानवरों और पशुओं को पानी में ले जाने, मछली पकड़नने और तैरने पर भी पाबंदी है। वहीं बता दें कि ये आदेश आपदा प्रबंधन दल, पुलिस-सेना के अधिकारियों और बचाव कार्यों में लगे कर्मियों पर लागू नहीं हैं। ये आदेश 31 अक्टूबर तक लागू रहेंगे और इनका उल्लंघन करने वाले पर कार्रवाई की जाएगी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here